देवघर: बिलासी के सिमरगढ़ा मुहल्ले में बालेश्वरी बासंती सेवक समाज की ओर से वर्ष 1948 से तांत्रिक विधि से चैती दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है. यहां पूजा स्व पंडा ठाकुर, स्व राम मिश्र व कन्हैया लाल खवाड़े ने मिल कर शुरू की थी.
मुहल्ले के लोग परिपाटी को निभा रहे हैं. इस बार आचार्य सोना चांद कुंजिलवार व पुजारी हीरा लाल खवाड़े पूजा करेंगे.
पूजा पंडाल सहित आसपास के क्षेत्रों को आकर्षक विद्युत सज्जा की जा रही है. मां की प्रतिमा को अंतिम रूप देने में गिरीश पाल लगे हुए हैं. यहां झौंसागढ़ी, बिलासी, बैद्यनाथपुर, पंडा टोली आदि एक दर्जन मुहल्ला से सैकड़ों भक्त पूजा करने आते हैं. इस संबंध में हीरालाल खवाड़े ने बताया कि सप्तमी के दिन मां की प्रतिमा वेदी पर विराजमान होगी. पूजा को सफल बनाने में मारकंडे खवाड़े, दया शंकर ठाकुर उर्फ सुगा, प्रकाश मिश्र, दिनेश पंडित उर्फ मैना, सोना चांद कुंजिलवार, गोरेलाल खवाड़े, विनय सरेवार, विनय झा, आनंद झा, राजेश द्वारी, अमन खवाड़े, नवीन खवाड़े आदि जुटे हुए हैं.