मधुपुर : करौं प्रखंड के मंझियाना गांव में स्कूल से लौट कर नहाने गयी दो बच्चियां तालाब के गहरे पानी में समा गयी. ग्रामीणों ने जब दोनों बच्चियों को निकाला तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. बताया जाता है कि उमवि कल्होड़ से पढ़ाई कर तीसरी की छात्रा रुकसार खातून उर्फ रेशमा (11) व […]
मधुपुर : करौं प्रखंड के मंझियाना गांव में स्कूल से लौट कर नहाने गयी दो बच्चियां तालाब के गहरे पानी में समा गयी. ग्रामीणों ने जब दोनों बच्चियों को निकाला तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. बताया जाता है कि उमवि कल्होड़ से पढ़ाई कर तीसरी की छात्रा रुकसार खातून उर्फ रेशमा (11) व सुबैदा खातून उर्फ मैडम (10) घर लौटी.
इसके बाद दोनों नजदीक के तालाब में नहाने चली गयी. इसी दौरान में दोनों डूब गयी. तालाब के पास ही खड़े कुछ बच्चों ने घर वालों को इसकी सूचना दी. बच्चियों की मौत के बाद गांव में मातम पसर गया. दोनों के परिजन व सगे संबंधी दहाड़ मारकर रोने लगे.
तालाब में डूबी बच्चियां…
रेशमा के पिता मिराज अंसारी मजदूरी कर परिवार चलाते थे. रेशमा के अलावे इसकी और एक बहन व भाई है. वहीं सुबैदा के पिता सिराज अंसारी मुंबई में मजदूरी कर अपना घर परिवार चलाता है. सुबैदा का एक भाई है. घटना के वक्त दोनों बच्चियों के पिता घर में नहीं थे. घटना की जानकारी ग्रामीणों ने करौं थाना को दी. सूचना पर करौं थाना पुलिस गांव पहुंची.
करौं प्रखंड के मंझियाना की घटना
उमवि में पढ़ाई करती थी रुकसार व सुबैदा खातून
बच्चियों को डूबता देख आसपास खड़े बच्चों ने घर में दी थी खबर