छात्रों ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि अपने घर के आसपास हमेशा साफ-सफाई रखें, ताकि मच्छरों का प्रकोप नहीं बढ़े. साफ-सफाई रखने से कई प्रकार की बीमारियों से बचा जा सकता है.
साथ ही सभी से हमेशा शौचालय का उपयोग करने की अपील की. छात्रा पूजा राज ने कहा कि हमें प्रधानमंत्री के स्वच्छता भारत मिशन को साकार करना है. इसके लिए हम सबों को आगे आना पड़ेगा, ताकि हमारा देश स्वच्छ व समृद्ध बन सके. कार्यक्रम में कृतिका कुमार, निशु सिन्हा, शुभम सौरभ, शुभम प्रकाश, निशांत कुमार, नेहा गुप्ता, ट्विंकल, ज्योति, सौरभ गुप्ता, प्रीति, प्रिया, श्रेया समेत अन्य उपस्थित थे.