मधुपुर: काली मंडा रोड स्थित निजी आवास परिसर पर रविवार को भाजपा महिला मोरचा की नगर अध्यक्ष मालती सिन्हा की अध्यक्षता में बैठक हुई. उन्होंने कहा कि वार्ड संख्या 22 में नगर वार्ड प्रभारी मनोनीत करने को लेकर चरचा की गयी है. महिला संगठन को मजबूत किया जायेगा.
सरकार द्वारा जनहित में चलाये जा रही योजनाओं को महिलाओं के बीच प्रचारित कराया जायेगा. जिसमें वार्ड नंबर दो की प्रभारी सुनीता जायसवाल, तीन में किरण गुप्ता, चार में सपना विश्वकर्मा, पांच में रेखा अग्रवाल, छह में लक्ष्मी देवी, सात में मिली चौधरी, आठ में मालती देवी, नौ में सबिता देवी, 10 में सुचिता घोष, 11 में पुष्पा कर्ण, 12 में जानकी देवी, 13 में देवंती देवी, 14 में चंपा देवी, 15 में नीलम गुप्ता, 16 व 17 में भारती घोष, 18 में मंजू देवी, 19 शांति देवी, 20 में आशा देवी, 21 में गीता देवी व 22 में सोमा देवी को वार्ड प्रभारी बनाया गया.