जसीडीह : ट्रेन में युवती से छेड़खानी मामले में जसीडीह जीआरपी ने मामला दर्ज कर झाझा जीआरपी को भेज दिया, लेकिन झाझा जीआरपी ने मामले को लेने से इनकार कर दिया. इसके बाद मामले की जानकारी धनबाद एसआरपी को दी गयी है.जानकारी के अनुसार, गुरुवार की शाम एर्नाकुलम एक्सप्रेस ट्रेन में देवघर निवासी युवती के साथ झाझा स्टेशन के समीप छेड़खानी का मामला सामने आया था. इस दौरान युवती के भाई व ट्रेन के अन्य यात्रियों ने आरोपित काे पकड़कर झाझा जीआरपी को सौंप दिया था.
घटना को लेकर पीड़िता ने जसीडीह जीआरपी को लिखित शिकायत दी थी. इसके बाद जसीडीह जीआरपी ने मामला दर्ज कर संबंधित थाना झाझा जीआरपी को भेजा गया था. इस संबंध में जसीडीह एएसआइ केपी शर्मा ने बताया कि मामला दर्ज कर झाझा जीआरपी को भेजा गया, लेकिन उन्होंने लेने से इनकार कर दिया. इसकी जानकारी धनबाद एसआरपी को दी गयी है.