मोहनपुर क्षेत्र में उत्पाद विभाग की छापेमारी
Advertisement
19 बोलत विदेशी शराब बरामद, तीन गिरफ्तार
मोहनपुर क्षेत्र में उत्पाद विभाग की छापेमारी देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के पहरीडीह, नोखिला व मोहनपुरहाट में उत्पाद विभाग की छापेमारी हुई. इस दौरान अवैध रूप से बेचे जा रहे 19 बोतल बीयर व विदेशी शराब बरामद की गयी. इस दौरान अवैध शराब बेचने के आरोप में मोहनपुरहाट से अजीत झा उर्फ टुनटुन झा, […]
देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के पहरीडीह, नोखिला व मोहनपुरहाट में उत्पाद विभाग की छापेमारी हुई. इस दौरान अवैध रूप से बेचे जा रहे 19 बोतल बीयर व विदेशी शराब बरामद की गयी. इस दौरान अवैध शराब बेचने के आरोप में मोहनपुरहाट से अजीत झा उर्फ टुनटुन झा, नोखिला से प्रेम राउत व पहरीडीह से बालेश्वर कुमार गिरफ्तार किया गया. टुनटुन झा की दुकान से नौ बोतल, प्रेम राउत की दुकान से चार बोतल व बालेश्वर के दुकान से छह बोतल बीयर व शराब बरामद की गयी. छापेमारी विभाग के इंस्पेक्टर निखिल कुमार के नेतृत्व में हुई.
इंस्पेक्टर ने बताया कि तीनों आरोपितों पर नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी. मोहनपुर थाना क्षेत्र के लकड़ीगंज, रिखिया रोड, जोगिया सिंघाड़ा मोड़ समेत दुमका व गोड्डा रोड के कई लाइन होटलों में घड़ल्ले से अवैध ढंग से विदेशी शराब बेची जाती है. मोहनपुर हाट में तो स्कूल के समक्ष ही एक गुमटी में शराब बेची जा रही थी. लकड़ीगंज में गुरुवार को छापेमारी में भारी मात्रा में बीयर व विदेशी बरामद की गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement