देवघर: सदर अस्पताल परिसर में बच्च चोर सक्रिय हो गया है. जो बड़ी चिंताजनक घटना है. रोज की तरह बुधवार को भी सदर अस्पताल की एएनएम ममता कुमारी अपनी ढ़ाई साल की बच्ची अनुष्का को साथ लेकर दोपहर दो बजे से डयूटी के लिए अस्पताल पहुंची.
दो -ढ़ाई घंटे डयूटी के बाद अचानक उसकी बच्ची खेलने के लिए अस्पताल परिसर में निकल गयी. जिसका एएनएम को ध्यान नहीं रहा. इस बीच कोई बच्ची को उठा कर रफू चक्कर हो लिया. शाम लगभग 4. 30 व पांच बजे जब एएनएम अपनी बच्ची को ढूंढ़ना शुरू की तो वह नहीं मिली.
इस बात की जानकारी होते ही पूरे अस्पताल में हड़कंप मच गया. सभी स्वास्थ्य कर्मी व ऑन डयूटी चिकित्सक भी मदद के लिए आगे आये. इसी क्रम में अस्पताल के कैशियर अरूण सिन्हा व दो अन्य कर्मी शहर के चौक-चौराहों, गली-मुहल्लों से होते हुए पूरनदाहा पहुंचे. जहां एक व्यक्ति के पास रोती हुई बच्ची को देखा.
उन्होंने पहचानते हुए उस व्यक्ति से पूछताछ की तो. वहां कुछ लोगों ने बताया कि एक महिला इस बच्ची को लेकर जा रही थी. तभी वह जोर-जोर से रोने लगी. विपरीत परिस्थिति देख महिला बच्ची को छोड़ खिसक ली. तभी मुहल्ले के लोग जमा हुए. उससे नाम-पता पूछ कर बच्ची को घरवालों तक पहुंचाने का निर्णय लिया. इसी बीच अस्पताल कर्मी द्वारा बच्ची को पहचान लेने से समस्या दूर हो गयी. बाद में बच्ची एएनएम के जिम्मे दे दी गयी. उधर, सूचना पाकर एसडपीओ अनिमेष नैथानी व थाना प्रभारी एनडी राय भी अस्पताल परिसर पहुंचे. मगर बच्ची के सकुशल मिल जाने पर प्राथमिक पूछताछ के बाद लौट गये.