परिजनों ने आरोप लगाया कि ब्रह्मदेव पासी लगातार जान से मारने की धमकी देता था. उधर, घटना को लेकर एसडीपीओ ने बताया कि मृतक के परिजनों से जानकारी मिली है कि मृतक के पुत्र की शादी को लेकर न्यायालय में मामला चल रहा है. जिसे लेकर ब्रह्मदेव पासी ने जान मारने की धमकी दी थी. परिजनों का कहना है कि जानकी पासी की हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया गया है. पुलिस ने मृतक की पत्नी के बयान पर कांड संख्या 299/17 के तहत हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली है.
Advertisement
रिक्शा चालक की हत्या पेड़ पर टंगा मिला शव
जसीडीह : थाना क्षेत्र के नीचे सिमरिया गांव में रिक्शा चालक जानकी पासी (55) की हत्या कर दी गयी. उसका शव खजुर के पेड़ से टंगा पाया गया. घटना की जानकारी मिलने पर जसीडीह पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जानकारी के अनुसार, टाभाघाट पंचायत के कोडाडीह गांव निवासी […]
जसीडीह : थाना क्षेत्र के नीचे सिमरिया गांव में रिक्शा चालक जानकी पासी (55) की हत्या कर दी गयी. उसका शव खजुर के पेड़ से टंगा पाया गया. घटना की जानकारी मिलने पर जसीडीह पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जानकारी के अनुसार, टाभाघाट पंचायत के कोडाडीह गांव निवासी जानकी पासी शनिवार की सुबह रिक्शा चलाने निकला था. वह देर रात तक घर वापस नहीं आया. इसके बाद परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिल सकी. रविवार की सुबह सिमरिया के ग्रामीण तालाब की ओर जा रहे थे. इसी दौरान ग्रामीणों ने खजुर के पेड़ में शव को लटका देखा. इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी.
सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय, जसीडीह इंस्पेक्टर श्याम किशोर महतो, एएसआइ संजय कुमार सिंह, नागेंद्र शर्मा सदलबल घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने शव को कब्जे में ले लिया. इसी क्रम में परिजनों को जानकारी मिलने के बाद मृतक की पत्नी बीबीया देवी व बेटा विकास चौधरी घटनास्थल पर पहुंचे और शव की पहचान की. उन्होंने बताया कि मृतक के बड़े पुत्र की शादी पिछले वर्ष सिमरिया गांव के ब्रह्मदेव पासी की बेटी के साथ हुई थी. इसके बाद दोनों में अनबन हो गया तथा दोनों की ओर पूर्व से न्यायालय में मामला चल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement