पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, 27 जुलाई को जामताड़ा जिला बल के जवान महेशमारा निवासी रमण कुमार सिंह के एकाउंट से 24000 रुपये की अवैध निकासी हुई थी. इस संबंध में उसने मोहनपुर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करायी थी. उसी दिन से उक्त जवान अपने साथियों के साथ हुलिया के आधार पर उक्त साइबर आरोपित की तलाश में था. संयोग से उक्त साइबर आरोपित शहर के बड़े मॉल में शाम के वक्त खरीदारी के लिए पहुंचा.
उसने दूसरे पुलिसकर्मी समेत अन्य के एकाउंट से उड़ाये रुपयों से ही 35 हजार रुपये की हॉरलिक्स समेत अन्य सामान की ऑनलाइन खरीदारी की. उसी मॉल के एकाउंटेंट समेत अन्य कर्मियों की मिलीभगत से झौसागढ़ी कुष्ठाश्रम रोड निवासी एक युवक के पास उसने खरीदे हॉरलिक्स व अन्य सामान को 25 हजार रुपये में बेच दिया. इसकी भनक पाकर ठगी का शिकार हुआ पुलिसकर्मी अपने साथियों की मदद से मॉल के बाहर घात लगाये खड़ा था. सारे सामान के साथ झौसागढ़ी निवासी युवक समेत तीन संदिग्धों को पकड़कर नगर थाना के हवाले कर दिया. बाद में मॉल के एकाउंटेंट समेत अन्य तीन कर्मियों को भी नगर पुलिस थाना बुलाकर पूछताछ कर रही है.
समाचार लिखे जाने तक नगर पुलिस द्वारा जांच-पड़ताल जारी है. पुलिस ने पूछने पर बताया कि इसमें एक बड़ा रैकेट जुड़ा है, जिसका तार साइबर आरोपितों से जुड़ा है. सभी बिंदुओं पर जांच-पड़ताल जारी है. पूछताछ के बाद साक्ष्य संकलन करने के पश्चात मामले की प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जायेगी. पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.