11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमगढ़िया में युवक की हत्या का मामला, पूछताछ में संदिग्धों ने उगले राज

देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र के अमगढ़िया जंगल के पास 28 जुलाई की रात एक 30 वर्षीय अज्ञात युवक की हत्या के मामले में हिरासत में लिये गये चार लोगों से मंगलवार को भी पूछताछ हुई है. पुलिस ने इस मामले में पुनसिया गांव से ससुर-दामाद समेत दो युवक को हिरासत में लिया है. पुलिस सूत्राें […]

देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र के अमगढ़िया जंगल के पास 28 जुलाई की रात एक 30 वर्षीय अज्ञात युवक की हत्या के मामले में हिरासत में लिये गये चार लोगों से मंगलवार को भी पूछताछ हुई है. पुलिस ने इस मामले में पुनसिया गांव से ससुर-दामाद समेत दो युवक को हिरासत में लिया है.

पुलिस सूत्राें के अनुसार, पूछताछ में हत्या से संबंधित कई राज खुले हैं. अज्ञात युवक के साथ क्यों मारपीट हुई, इस बात का भी खुलासा हुआ है. बताया जाता है कि इस घटना में पुनसिया गांव के कई अन्य युवक भी शामिल हैं. 28 की रात उक्त अज्ञात युवक भटक कर पुनसिया चौक के आगे एक दुकान के पास बैठा था. रात के अंधेरे में उक्त अज्ञात युवक के साथ मारपीट की गयी व अमगढ़िया जंगल में छोड़ फेंक दिया. 29 जुलाई को सदर अस्पताल में युवक की मौत हो गयी.
पुनसिया पिकेट में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की मांग : इधर, ग्रामीणों ने घटना के बाद एसपी समेत विधायक को पत्र लिखकर सुरक्षा के लिए पुनसिया पुलिस पिकेट में स्थायी रूप से पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि पुनसिया पिकेट में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति रहने से इस इलाके में वार्ड नंबर 26 समेत सरासनी, ताराबाद, मलहारा पंचायत में अपराधियों व चोरों में पुलिस का भय बना रहता था. पुलिस की गश्ती से लोग सुरक्षित महसुस करते थे, लेकिन पिकेट के पुलिस जवानों को अन्य क्षेत्र में ड्यूटी पर लगा दिया गया है. ग्रामीणों ने पुन: पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की मांग की है. मांग करने वालों में रुद्र शंकर शर्मा, ललन सिंह, बबली राउत, किशोर राउत, विक्की यादव अादि शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें