श्रावणी मेला सोमवारी की भीड़ के नियंत्रण के लिए डीसी-एसपी ने की ब्रीफिंग
Advertisement
चैलेंजिंग है भीड़, संयम बरतें सेवा भावना से करें ड्यूटी
श्रावणी मेला सोमवारी की भीड़ के नियंत्रण के लिए डीसी-एसपी ने की ब्रीफिंग देवघर : सावन की तीसरी सोमवारी की अप्रत्याशित भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने देर रात से ही कमर कस ली है. बीएड कॉलेज मैदान में डीसी राहुल कुमार सिन्हा और एसपी ए विजयालक्ष्मी ने प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की ब्रीफिंग […]
देवघर : सावन की तीसरी सोमवारी की अप्रत्याशित भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने देर रात से ही कमर कस ली है.
बीएड कॉलेज मैदान में डीसी राहुल कुमार सिन्हा और एसपी ए विजयालक्ष्मी ने प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की ब्रीफिंग की. डीसी ने कहा कि तीसरी सोमवारी के लिए 2.50 लाख से अधिक भीड़ बाबाधाम पहुंच गयी है. कांवरिया पथ पर भी रैला चल रहा है. ऐसे में रविवार देर रात से ही ड्यूटी पर सभी मुस्तैद रहें. तीसरे सोमवार की भीड़ काफी चैलेंजिंग है.
सभी अधिकारी व पुलिस कर्मी संयम से काम लें, सेवा भावना से ड्यूटी करें. किसी भी श्रद्धालु को दिक्कत न हो, इसका खयाल रखें. डीसी ने कहा कि अगर हम अपनी पिछली गलतियों से सीख लेते हुए समुचित योजना बना कर कार्य करेंगे तो हम बहुत अच्छी तरह से भीड़ का नियंत्रण कर सकते हैं. जितने होल्डिंग प्वाइंट हैं, कांवरियों की कतार जितनी स्पीड से आगे बढ़ेगी, बाबा मंदिर में जलार्पण उतनी ही तेजी से होगा. उन्होंने विद्युत, स्वास्थ्य, पीएचइडी, नगर निगम सहित सभी संबंधित विभाग को अलर्ट रहने को कहा. एसपी ए विजयालक्ष्मी ने कहा : मेला में प्रतिनियुक्त बाहर से आए सभी दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी यहां के माहौल से परिचित हो गये हैं. ऐसे में उन्हें भीड़ नियंत्रण करने में किसी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए. जरूरत है
कि आप सब अपने आलस्य को दूर करके पूरा मन लगाकर काम करें. उन्होंने कहा कि सारे ओपी को सोमवारी के लिए तैयार रहने को कहा गया है. सभी लोग अपना ध्यान अंतिम छोर पर बनाये रखें और उसी के अनुरूप कार्य करें. ताकि लोगों का शीघ्र जलार्पण करवाकर भीड़ का नियंत्रण किया जा सके. इस अवसर पर डीडीसी जन्मजेय ठाकुर, नगर आयुक्त संजय कुमार सिंह व ट्रैफिक एसपी चंद्रशेखर, आइपीएस सुजाता वीणापाणी व नीधि द्विवेदी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement