7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपने अधिकारों के लिए वोट करें

देवघर: प्रभात खबर की ओर से वोट करें, देश गढ़ें अभियान के दूसरे दिन शनिवार को होटल रिलेक्स के सभागार में देवघर चेंबर ऑफ कॉमर्स व प्रभात खबर के संयुक्त तत्वावधान में मतदाताओं से वोट करने की अपील की गयी. इस क्रम में चेंबर के पदाधिकारियों ने मतदाताओं से अपने अधिकार व कर्तव्य का निर्वहन […]

देवघर: प्रभात खबर की ओर से वोट करें, देश गढ़ें अभियान के दूसरे दिन शनिवार को होटल रिलेक्स के सभागार में देवघर चेंबर ऑफ कॉमर्स व प्रभात खबर के संयुक्त तत्वावधान में मतदाताओं से वोट करने की अपील की गयी.

इस क्रम में चेंबर के पदाधिकारियों ने मतदाताओं से अपने अधिकार व कर्तव्य का निर्वहन करते हुए मतदान के दिन ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट कर विकास की राह तय करने की बात कही. साथ ही चेंबर के सदस्यों ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन को पांच सूत्री सुझाव भी दिये. आज के इस अभियान में चेंबर के अध्यक्ष विनय माहेश्वरी, चेंबर के संरक्षक प्रदीप बाजला व तारकेश्वर प्रसाद सिंह के अलावा महासचिव जीवन प्रकाश, कार्यकारिणी पदाधिकारी विनोद नेवर, अशोक सर्राफ, मोहन अग्रवाल, शंकर लाल सिंहानिया, अनिल टेकरीवाल आदि उपस्थित थे.

पांच सूत्री सुझाव निम्‍न प्रकार है
सुझाव के तहत नये मतदाताओं के लिए बनाये गये फोटो पहचान पत्र (आइडी प्रुफ) का वितरण संबंधित बूथों पर किया गया है. मगर अब भी बहुत सारे लोगों को आइडी प्रुफ के रूप में कार्ड नहीं मिल सका है. इसलिए पहचान पत्र इनके घर तक पहुंचाने की अविलंब कोशिश की जानी चाहिए. इससे वोट का प्रतिशत बढ़ सकता है. निर्वाचन अधिकारी मतदाता के क्रम संख्या, भाग संख्या, मतदान केंद्र वाली परची मतदाताओं तक पहुंचाने की व्यवस्था हो. बुजुर्ग (वरिष्ठ नागरिक) व विकलांगों को बूथ तक पहुंचाने की व्यवस्था तथा वोट देने के क्रम में उन्हें प्राथमिकता दें. मतदाताओं में नई व्यवस्था नोटा के प्रयोग की जानकारी सघन रूप से देने की अपील की गयी. मतदान के दिन मतदाताओं के साथ प्रशासन का व्यवहार सौहार्दपूर्ण होना चाहिए. ताकि किसी भी माध्यम से वोट डालने के लिए बूथ तक पहुंचे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें