27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिरसा नुनथर बना नया हॉल्ट

खुशखबरी. सांसद ने किया देवघर-दुमका रेल लाइन पर हॉल्ट का उदघाटन सिरसा में दो पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव शुरू सारवां प्रखंड के लोगों के लिए नजदीक होगा यह स्टेशन देवघर : देवघर-दुमका रेल लाइन में त्रिकुट पहाड़ के समीप सिरसा नुनथर नया हॉल्ट स्टेशन का उदघाटन शनिवार को मुख्य अतिथि गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे, देवघर […]

खुशखबरी. सांसद ने किया देवघर-दुमका रेल लाइन पर हॉल्ट का उदघाटन

सिरसा में दो पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव शुरू
सारवां प्रखंड के लोगों के लिए नजदीक होगा यह स्टेशन
देवघर : देवघर-दुमका रेल लाइन में त्रिकुट पहाड़ के समीप सिरसा नुनथर नया हॉल्ट स्टेशन का उदघाटन शनिवार को मुख्य अतिथि गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे, देवघर विधायक नारायण दास व आसनसोल डीआरएम पीके मिश्रा ने किया. सुबह 10:30 बजे हॉल्ट में दुमका-जसीडीह पैसेंजर ट्रेन का ठहराव होते ही इस इलाके के लोगों का अपने गांव के पास से ट्रेन के सफर का सपना पूरा हो गया. ट्रेन के ठहराव से लोगों में उत्साह का माहौल था.
सांसद ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व पीएम अटल जी का सपना था कि पिछड़े इलाके में ट्रेन की सुविधा होनी चाहिए. सिरसा हॉल्ट उदघाटन के साथ ही इस इलाके के 70 गांव के लोगों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई. त्रिकुट पहाड़ आने वाले पर्यटक समेत सारवां प्रखंड के लोगों को भी रेल सुविधा नजदीक हो गयी. उन्होंने कहा कि सांसद मद से इस हॉल्ट के निर्माण में 25 लाख रुपये दिये गये हैं, इसके साथ ही दुमका लाइन में धनतपतडीह, हसंडीहा में सलैया, बाराटांड़,
मथुरापुर के समीप अर्जुन नगर रेलवे हॉल्ट के लिए सांसद फंड से राशि मुहैया करायी जा रही है. सांसद ने डीआरएम से कहा कि देवघर शहर के महेशमारा में भी हॉल्ट जरूरी है, इस हॉल्ट के निर्माण पर पहल करें. अगले बजट में जसीडीह रेल बायपास का प्रस्ताव भेजने की दिशा में काम करें, चूंकि आने वाले समय में जसीडीह स्टेशन से सुल्तानगंज, पीरपैंती व रामपुरहाट की लाइन से ट्रेनें बढ़ेगी.
इलाके की जनआकांक्षाएं हुई पूरी : विधायक
विधायक ने कहा कि सिरसा नुनथर हॉल्ट का उदघाटन होने से इस इलाके की जन आकांक्षाएं पूरी हुई है. सांसद की पहल से इस क्षेत्र में कई ऐतिहासिक कार्य तेजी से हो रहा है. केंद्र की बड़ी-बड़ी योजनाएं धरातल पर उतर रही है. इस अवसर पर मधुपुर नप अध्यक्ष संजय यादव, रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन अरुण गुटगुटिया, राकेश रंजन बुलबुल, मुकेश पाठक, देवता पांडेय, ग्राम प्रधान तेजेंद्र सिंह, संजय गुप्ता मिस्टी, राजेश मंडल, विष्णु मंडल, लीलू मंडल, जगरनाथ यादव, राजू सिंह, सत्यम सानु, मनोहर मंडल, धनंजय झा, विभूति झा समेत अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें