इस क्रम में पत्रकारों से बातचीत करते हुए डीआइजी ने बताया कि मेला के सफल संचालन, सुरक्षा तैयारी व अन्य बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया. बैठक के माध्यम से उन्होंने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं के साथ विधि-व्यवस्था की तरह पेश नहीं आना है.
Advertisement
सेवाभाव से करें ड्यूटी, कांवरियों को सुरक्षित जलार्पण प्राथमिकता
देवघर: श्रावणी मेला तैयारी की समीक्षा करने संताल प्रक्षेत्र के डीआइजी अखिलेश झा शुक्रवार को देवघर पहुंचे. परिसदन में उन्होंने एसपी सहित पुलिस अधिकारियों व बाहर से श्रावणी ड्यूटी के लिए पहुंचे पारा मिलिट्री सीआरपीएफ, रैफ समेत अन्य बटालियन के कमांडेंट के साथ बैठक की. इसके बाद वे बाबा मंदिर सहित बीएड कॉलेज व मेला […]
देवघर: श्रावणी मेला तैयारी की समीक्षा करने संताल प्रक्षेत्र के डीआइजी अखिलेश झा शुक्रवार को देवघर पहुंचे. परिसदन में उन्होंने एसपी सहित पुलिस अधिकारियों व बाहर से श्रावणी ड्यूटी के लिए पहुंचे पारा मिलिट्री सीआरपीएफ, रैफ समेत अन्य बटालियन के कमांडेंट के साथ बैठक की. इसके बाद वे बाबा मंदिर सहित बीएड कॉलेज व मेला क्षेत्र का मुआयना करने निकले.
कांवरिया श्रद्धालुओं के सहयोग के लिए सेवाभाव से ड्यूटी करना है. मेला ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मी बिल्कुल अपनी मानसिकता को परिवर्तित कर दायित्व निर्वहन करें ताकि कांवरियों को अपनापन का अहसास हो सके. डीआइजी ने कहा कि कांवरियों को शांतिपूर्वक जलार्पण कराना व उनकी सुरक्षा ही प्राथमिकता है. कांवरियों की सुरक्षा के लिए मुकम्मल व्यवस्था की जा रही है. लगातार वरीय अधिकारी मेला पर नजर बनाये रखेंगे. श्रावणी मेला में पहुंचने वाले कांवरियों से डीआइजी ने धैर्य की अपील कर अफवाह पर ध्यान नहीं देने की बात कही. बैठक में एसपी ए विजयालक्ष्मी सहित एसडीपीओ दीपक पांडेय, जैप कमांडेंट सुजाता कुमारी वीणापाणि, एसडीओ सुधीर गुप्ता, डीएसपी मुख्यालय राजकिशोर, सीसीआर डीएसपी रविकांत भूषण, सीआरपीएफ के कमांडेंट-डिप्टी कमांडेंट, रैफ के कमांडेंट-डिप्टी कमांडेंट, बाहर से पहुंचे अन्य पुलिस बटालियन के कमांडेंट-डिप्टी कमांडेंट व कई डीएसपी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement