देवघर : विधि-व्यवस्था सुदृढ़ करने के उद्देश्य से एसपी ए विजयालक्ष्मी ने दो थाना प्रभारियों का तबादला किया है. वहीं पुलिस लाइन में कार्यरत एक एसआइ को थाना प्रभारी बनाया है, जबकि एक थाना प्रभारी को हटाकर दूसरे थाना में जेएसआइ बना दिया है. इस संबंध में एसपी द्वारा जिलादेश जारी कर दिया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक मारगोमुंडा थाना प्रभारी पीसी सिन्हा को देवीपुर का थाना प्रभारी बनाया गया है. देवीपुर थाना प्रभारी मरियानुस खलको का तबादला थाना प्रभारी सोनारायठाढ़ी के ताैर पर किया गया है. पुलिस लाइन में कार्यरत एसआइ असीम कमल टोपनो को मारगोमुंडा का नया थाना प्रभारी बनाया गया है. वहीं सोनारायठाढ़ी थाना प्रभारी जगदेव पाहन तिर्की को हटाते हुए मधुपुर थाना में जेएसआइ बनाया गया है. अविलंब इन पुलिस पदाधिकारियों को एसपी ने नवपदस्थापित स्थल पर योगदान देकर अनुपालन प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.