10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निगमकर्मी ने नगर थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी

देवघर : झौसागढ़ी दुखी साह लेन धानुक टोला निवासी निगमकर्मी प्रदीप मिश्रा ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामले में झलझल भवन में रहने वाले मुन्ना झा को आरोपित बनाया है. मुन्ना पर प्रदीप ने सरकारी कार्य में बाधा डालने, गाली-गलौज व मारपीट करते हुए छिनतई किये जाने का आरोप लगाया है. जिक्र […]

देवघर : झौसागढ़ी दुखी साह लेन धानुक टोला निवासी निगमकर्मी प्रदीप मिश्रा ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामले में झलझल भवन में रहने वाले मुन्ना झा को आरोपित बनाया है. मुन्ना पर प्रदीप ने सरकारी कार्य में बाधा डालने, गाली-गलौज व मारपीट करते हुए छिनतई किये जाने का आरोप लगाया है. जिक्र है कि नगर निगम में प्रदीप की जिम्मेवारी जलापूर्ति के लिये जगह-जगह लगी चाबी खोलना व पानी के प्रभाव को सुनिश्चित करना है.

घटना के पूर्व प्रदीप दुखी साह रोड में लगी जलापूर्ति पाइप की चाबी खोलने जा रहा था. उसी क्रम में मनोज राउत के घर के सामने सड़क पर स्स्थित पीएचइडी के स्टेंड पोस्ट से पाइप लगाकर झलझल भवन में पानी अंदर करते देखा. वहां रहने वाला मुन्ना झा कई दिनों से उक्त स्स्थान पर मोटर लगाकर पाइप से पानी चोरी कर रहा था. मना करने पर गाली-गलौज करते हुए फाइट मुक्का से उसने मारपीट किया. पुन: दौड़कर घर के अंदर गया व लोहा पाइप लाकर मारने लगा. यह देखकर शैलेश मिश्रा बीचबचाव में आया तो उसके हाथ पर भी लोहे पाइप से हमला कर दिया.

इससे शैलेश का बायां हाथ टूट गया. इस दौरान शैलेश के पॉकेट से दो हजार रुपये का तीन नोट गिरा, जिसे उठाकर मुन्ना फरार हो गया. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 435/17 भादवि की धारा 341, 323, 324, 325, 379, 353 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है.
आरोपित बनाया गया झलझल भवन में रहने वाले मुन्ना झा को
सरकारी कार्य में बाधा डालने, गाली-गलौज व मारपीट का आरोप
घटना में घायल हुए निगमकर्मी प्रदीप व शैलेश मिश्रा
मामला दर्ज कर नगर थाना की पुलिस जुटी छानबीन में

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें