देवघर : श्रावणी मेले के मद्देनजर डीसी राहुल कुमार सिन्हा व एसपी ए विजयालक्ष्मी ने गृह कारा व आपदा प्रबंधन विभाग के कार्यों का जायजा लिया. इस दौरान क्यू कॉम्प्लेक्स, शिवगंगा, बाबा मंदिर परिसर, पार्वती मंदिर तक निर्माणाधीन फुट ओवरब्रिज तथा कांवरिया पथ में पुलिस अावासन की व्यवस्था का निरीक्षण किया गया. डीसी ने मानसरोवर से बाबा मंदिर तक फुट आेवरब्रिज का मेेंटनेंस कार्य का निरीक्षण कर तकनीकी रूप से इसे जल्द ठोस करने का निर्देश दिया.
आपदा प्रबंधन से शिवगंगा में बांस से हो रहे बैरिकेडिंग निर्माण पर डीसी ने रोक लगा दी. उन्होंने कहा कि बांस का बैरिकेडिंग टिकाऊ नहीं होता है. इसकी जगह पर स्टील बेरिकेटिंग करने का निर्देश दिया. वहीं शिवगंगा में जल्द पानी भरने का निर्देश निगम को दिया गया.
मेले के दौरान शिवगंगा में आपदा प्रबंधन विभाग से गोताखोर की प्रतिनियुक्ति रहेगी. डीसी ने कांवरिया पथ में सरासनी व दुम्मा में पुलिस बलों के ठहरने की व्यवस्था का निरीक्षण किया तथा उक्त स्थानों पर शौचालय, पेयजल, बिजली की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया. पुलिस आवासन के आसपास नियमित रूप से साफ-सफाई भी होगी. इस दौरान मेला ओपी का भी जायजा लिया गया व सारी व्यवस्था दुरुस्त करने को कहा गया. डीसी ने बाघमारा बस स्टैंड समेत मेला क्षेत्र में अन्य पुलिस आवासन की व्यवस्था का जायजा लिया. इस मौके पर नगर निगम सीइओ संजय सिंह, मंदिर प्रबंधक रमेश परिहस्त आदि मौजूद थे .