Advertisement
पेयजल की किल्लत, सड़क पर बहता नालों का पानी
गंदगी का लगा रहता है अंबार मधुपुर : मधुपुर को नगर पर्षद बने साढे़ नौ साल हो गये. लेकिन इसके बाद भी शहर के कई वार्डो में अब भी सड़क, नाली समेत अन्य बुनियादी सुविधाओं का अभाव है. वार्ड संख्या 14 में अब भी कई सुविधाएं नदारद हैं. इस वार्ड में महत्वपूर्ण चांदमारी व एसआर […]
गंदगी का लगा रहता है अंबार
मधुपुर : मधुपुर को नगर पर्षद बने साढे़ नौ साल हो गये. लेकिन इसके बाद भी शहर के कई वार्डो में अब भी सड़क, नाली समेत अन्य बुनियादी सुविधाओं का अभाव है. वार्ड संख्या 14 में अब भी कई सुविधाएं नदारद हैं. इस वार्ड में महत्वपूर्ण चांदमारी व एसआर डालमिया रोड मुख्य पथ का भाग पड़ता है. मोहल्ले में कई छोटे-छोटे सत्तू मिल, मूढ़ी कारखाने, आइसक्रीम फैक्टरी व प्रतिष्ठित व्यापारिक प्रतिष्ठान हैं. यह हिस्सा काफी व्यस्त इलाके में आता है.
इसके बावजूद यहां सही ढंग से नाला का निर्माण नहीं हो पाया है. जिसके कारण लोगों के घरों का गंदा पानी सड़कों पर निकलता है. वहीं गलियों में गंदगी का अंबार लगा हुआ रहता है. आवारा कुत्ते व पशु दर्जनों की संख्या में खुलेआम इधर-उधर घूमते रहते है. शहरी जलापूर्ति के नाम पर सड़क किनारे सिर्फ दो नल पोस्ट बनाये गये हैं. जिसमें पानी लेने के लिए लंबी-लंबी कतार लगी रहती है. पूरे वार्ड में 12 चापानल हैं.
वार्ड की बड़ी समस्याएं
जलापूर्ति पाइप लाइन का विस्तार नहीं हुआ है. जिससे पानी की समस्या बरकरार है. संसाधन सीमित होने के कारण सफाई सुचारु ढंग से नहीं होती. नाली दुरूस्त नहीं होने से बरसात में जलजमाव होता है. वार्ड में दर्जनों परिवार बांस के खंभे के सहारे बिजली जलाने को विवश हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement