देवघर: सिदो-कान्हू मुमरू विश्वविद्यालय दुमका के तत्वावधान में देवघर कॉलेज में आयोजित पीजी प्रीवियस की परीक्षा से कदाचार के आरोप में एक परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया.
केंद्राधीक्षक डॉ सीताराम सिंह ने बताया कि परीक्षा में 154 परीक्षार्थी सम्मलित हुए थे. लेकिन, कदाचार के आरोप में राजनीतिक विज्ञान विषय में एक परीक्षार्थी निष्कासित किये गये.
इधर, एएस कॉलेज के केंद्राधीक्षक प्रो गौरव गांगोपाध्याय ने कहा कि सोमवार को आयोजित पीजी प्रीवियस की परीक्षा में 183 परीक्षार्थी सम्मलित हुए थे. केंद्राधीक्षक ने शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा संचालित कराने का दावा किया है.