इसे डीएफअो ममता प्रियदर्शी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसमें स्कूली बच्चे व युवा शामिल हुए. रोड शो टावर चौक, स्टेशन रोड होते हुए वापस केके स्टेडियम पहुंचा. इसमें रीता चौरसिया, डीएसए सचिव आशीष झा, धर्मेंद्र देव, वीरेंद्र सिंह, रामप्रवेश सिंह, नवीन शर्मा, राकेश कुमार, आलोक मिश्रा, बमभोला समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.
Advertisement
योग दिवस आज, पूर्व संध्या पर किया रोड शो
देवघर : nअंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जिला प्रशासन की अोर से बुधवार काे केके स्टेडियम में भव्य कार्यक्रम किया जायेगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. कार्यक्रम में श्रम मंत्री राज पलिवार, कृषि मंत्री रंधीर सिंह मुख्य अतिथि तथा विधायक नारायण दास व विधायक बादल विशिष्ट अतिथि रहेंगे. कार्यक्रम में डीसी, एसपी समेत प्रशासनिक […]
देवघर : nअंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जिला प्रशासन की अोर से बुधवार काे केके स्टेडियम में भव्य कार्यक्रम किया जायेगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. कार्यक्रम में श्रम मंत्री राज पलिवार, कृषि मंत्री रंधीर सिंह मुख्य अतिथि तथा विधायक नारायण दास व विधायक बादल विशिष्ट अतिथि रहेंगे. कार्यक्रम में डीसी, एसपी समेत प्रशासनिक पदाधिकारी भी शामिल होंगे. यह सुबह छह बजे से शुरू होगा. इससे पहले योग दिवस की पूर्व संध्या पर वन व पर्यावरण विभाग व खेल प्राधिकरण की अोर केके स्टेडियम से रोड शो किया गया.
पर्यावरण की रक्षा के लिए वन विभाग देगा संदेश : डीएफअो ममता प्रियदर्शी ने बताया कि बुधवार को विश्व योग दिवस है. हमारे धर्मशास्त्रों में योग के साथ पर्यावरण की भी चर्चा है. ऐसे में वन व पर्यावरण विभाग व डीएसए के माध्यम से वनों की रक्षा करने के लिए लोगों को जागरूक बनाया जायेगा. लोग सिर्फ योग नहीं करेंगे बल्कि वनों के संरक्षण की हित में बात करेंगे. वहीं बुधवार की शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसमें पर्यावरण की रक्षा के लिए कलाकार अध्यात्मिक कार्यक्रम के जरिये लोगों को संदेश देंगे.
शाम को होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम : जिला खेल प्राधिकरण व जिला कला व संस्कृति विकास परिषद की अोर से बुधवार की शाम योग आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. यह केके स्टेडियम में शाम छह से 10 बजे तक होगा. कार्यक्रम का टाइटल द बीट अॉफ योगा रखा गया है. कार्यक्रम में शारदा एक्रो योगा डांस एकेडमी व स्थानीय कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. इसके अलावा केंद्रीय व राज्य सरकार के कार्यालय परिसर में योग कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement