सुबह 11 बजे निकला था घर से, रात को बसबुटिया झाड़ी में मिली लाश
Advertisement
मोहनपुर में गला दबा कर छात्र की हत्या
सुबह 11 बजे निकला था घर से, रात को बसबुटिया झाड़ी में मिली लाश मोहनपुर : थाना क्षेत्र के बसबुटिया गांव निवासी मुरारी यादव का 15 वर्षीय पुत्र रोहित यादव की गला दबा कर हत्या कर दी गयी. सोमवार की रात परिजनों के समक्ष पुलिस ने रोहित का शव बसबुटिया की झाड़ी से बरामद किया. […]
मोहनपुर : थाना क्षेत्र के बसबुटिया गांव निवासी मुरारी यादव का 15 वर्षीय पुत्र रोहित यादव की गला दबा कर हत्या कर दी गयी. सोमवार की रात परिजनों के समक्ष पुलिस ने रोहित का शव बसबुटिया की झाड़ी से बरामद किया. रोहित के गले में निशान है व कान तथा मुंह से खून निकल रहा था. पुलिस ने देर रात को रोहित का शव बरामद कर लिया. परिजनों के अनुसार, सोमवार की सुबह 11 बजे रोहित अपनी साइकिल से बाल कटवाने घर से चोपामोड़ के लिए निकला था,
शाम छह बजे तक रोहित के घर नहीं लौटने पर परिजनों खोजबीन शुरू कर दी. काफी खोजबीन के बाद पता नहीं चलने पर घर वाले गांव लौट रहे थे तो गांव के ही एक चरवाहे ने परिजनों को बताया कि झाड़ी से कुछ दूरी पर लावारिश अवस्था में एक साइकिल मिली है, जिसे वह अपना घर ले आया है. परिजनों ने रोहित की साइकिल पहचान ली. दौड़ते हुए झाड़ी के पास गये तो पहले रोहित का चप्पल मिला व झाड़ी के अंदर रोहित का शव पड़ा हुआ था. घटना की सूचना मिलने पर मोहनपुर थाना प्रभारी दीपक कुमार अन्य पुलिस बल के साथ पहुंचे व छानबीन की. घटना के कारणों का पता देर रात तक नहीं चल पाया था.
15 दिनों के अंदर तीन हत्याएं : मोहनपुर थाना क्षेत्र में बीते 15 दिनों के अंदर तीन हत्या हो चुकी है. इसमें एक महिला की दहेज हत्या मामला है, जबकि छह जून को भाजपा नेता नरेंद्र यादव की हत्या गला दबा कर हुई थी व तीसरी हत्या छात्र रोहित की हो गयी. रोहित मोहनपुर हाइस्कूल के दसवीं कक्षा का छात्र था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement