7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरीब बच्चों का होगा नि:शुल्क इलाज

देवघर: डीसी अमीत कुमार ने देवघर में 25 मई से 19 जून तक बच्चों के इलाज के लिए आने वाली लाइफ लाइन एक्सप्रेस की तैयारी संबंधी बैठक की. इस बैठक में लाइफ लाइन एक्सप्रेस को संचालित करने वाली संस्था इंपैक्ट इंडिया फाउंडेशन के प्रोजेक्ट मैनेजर डॉ रजनीश गौड़ मुख्य रूप से शामिल हुए. बैठक में […]

देवघर: डीसी अमीत कुमार ने देवघर में 25 मई से 19 जून तक बच्चों के इलाज के लिए आने वाली लाइफ लाइन एक्सप्रेस की तैयारी संबंधी बैठक की. इस बैठक में लाइफ लाइन एक्सप्रेस को संचालित करने वाली संस्था इंपैक्ट इंडिया फाउंडेशन के प्रोजेक्ट मैनेजर डॉ रजनीश गौड़ मुख्य रूप से शामिल हुए.

बैठक में डॉ गौड़ ने डीसी को जानकारी दी कि गरीब बच्चों के नि:शुल्क इलाज के लिए सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस लाइफ लाइन एक्सप्रेस आयेगी. इस एक्सप्रेस में विशेषज्ञ चिकित्सक बच्चों का इलाज करेंगे.

तीनों स्टेशन में बैद्यनाथधाम उपयुक्त
डॉ गौड़ ने कहा कि जसीडीह, देवघर और बैद्यनाथधाम स्टेशन को उन्होंने देखा है. लेकिन सबसे उपयुक्त बैद्यनाथधाम स्टेशन ही होगा. इसलिए लाइफ लाइन एक्सप्रेस को इसी स्टेशन पर ठहराया जायेगा. पांच डिब्बे वाली आधुनिक मेडिकल सुविधा से लैस चलंत अस्पताल के लिए पानी, बिजली की जरूरत होगी. साथ ही ऑपरेशन किये गये मरीजों को ठहराने के लिए आवासन की व्यवस्था की अपेक्षा जिला प्रशासन से है. मरीजों को ठहराने के लिए होटल बैद्यनाथ विहार के अलावा एक और बड़ी जगह की जरूरत होगी. इस पर डीसी ने कहा कि सुविधाएं जो जिस विभाग की है, उसे निर्देश देंगे. अच्छी बात है कि गरीब बच्चों के लिए यह सुविधा एक ही जगह मिलेगी. इसके लिए भी वे संस्था को मदद करेंगे. साथ ही संस्था के अनुरोध पर लाइफ लाइन एक्सप्रेस का व्यापक प्रचार प्रसार भी करवाया जायेगा.

बैठक में जो थे शामिल : सिविल सजर्न डॉ दिवाकर कामत, डीएसइ सुधांशु शेखर मेहता, डीपीओ राजीव रंजन सिन्हा, देवघर स्टेशन प्रबंधक केदार साव, जसीडीह स्टेशन प्रबंधक एके सिंह, यूके चौधरी-टीआइ जसीडीह सहित कई अधिकारी मौजूद थे.

बच्चों के किन-किन रोगों का होगा उपचार : सेरेब्रल पाल्सी, पोलियोग्रस्त, हड्डी संबंधी जांच, कान का ऑपरेशन, प्लास्टिक सजर्री, कटे-फटे होंठ का ऑपरेशन, केटेरैक्ट इंट्रा ऑक्लर लेंस, डेंटल और ओरल हेल्थ हाइजन, इंप्लांट व एपीलिसी आदि रोगों का इलाज विशेषज्ञों द्वारा किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें