26.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

गंगा का पानी देवघर लाने का ठाकुर अनुकूलचंद्र का सपना होगा साकार, पेयजल की किल्लत होगी दूर

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देवघर धार्मिक स्थल है. यहां बाबा बैद्यनाथ मंदिर व सत्संग आश्रम में सालों भर श्रद्धालु आते हैं. देवघर में पेयजल संकट को दूर करने के साथ-साथ दोनों नदियों का अस्तित्व बचाने के लिए गंगा से दोनों नदियों को जोड़ने में केंद्र सरकार फंड देने में कमी नहीं करेगी.

श्रीश्री ठाकुर अनुकूलचंद्र का सपना गंगा का पानी देवघर लाने, को साकार करने की दिशा में कार्य योजना बनेगी. गंगा नदी को चांदन नदी व डढ़वा नदी से जोड़ने पर स्टडी की जायेगी. शनिवार को केंद्रीय जल शक्ति व आदिवासी मामलों के राज्य मंत्री विश्वेश्वर टुडू ने गंगा नदी से जोड़ने के लिए बिहार के पांडेयडीह के समीप चांदन नदी व देवघर में डढ़वा नदी का निरीक्षण किया.

केंद्रीय मंत्री के साथ सेंट्रल वाटर कमीशन (सीडब्ल्यूसी), सेंट्रल ग्राउंड वाटर बोर्ड समेत राज्य सरकार के जल संसाधन विभाग के अधिकारी भी थे. केंद्रीय मंत्री गंगा नदी के साथ चांदन व डढ़वा नदी के नक्शे के साथ नदियों के लोकेशन से अवगत हुए. निरीक्षण के क्रम में चांदन व डढ़वा नदी सूखी पायी गयी.

Also Read: देवघर : 147 किलोमीटर तक गंगा का पानी लाने में केंद्र 50% राशि देने को तैयार, केंद्रीय मंत्री से मिले सांसद निशिकांत दूबे

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देवघर धार्मिक स्थल है. यहां बाबा बैद्यनाथ मंदिर व सत्संग आश्रम में सालों भर श्रद्धालु आते हैं. देवघर में पेयजल संकट को दूर करने के साथ-साथ दोनों नदियों का अस्तित्व बचाने के लिए गंगा से दोनों नदियों को जोड़ने में केंद्र सरकार फंड देने में कमी नहीं करेगी. देवघर में जल संकट को दूर करने के लिए श्रीश्री ठाकुर अनुकूलचंद्र ने भी गंगा काे देवघर लाने की कल्पना की थी.

नहर या पाइप से गंगा का पानी नदियों तक लाने की बनेगी योजना

केंद्रीय मंत्री ने सर्किट हाउस में जिला प्रशासन, जल संसाधन विभाग समेत जल शक्ति मंत्रालय व सीडब्ल्यूसी के अधिकारियों के साथ बैठक की. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जल शक्ति मंत्रालय के अधिकारी देवघर जिला प्रशासन के साथ को-ऑर्डिनेशन कर एक टीम बनायें. टीम दोनों राज्यों के जल संसाधन विभाग के साथ मिलकर गंगा नदी, चांदन नदी व डढ़वा नदी की स्टडी कर एक रिपोर्ट बनायें. रिपोर्ट सीधे भारत सरकार को सौंपेंगे.

Also Read: देवघर : साहिबगंज गंगा का पानी संताल परगना के लोगों को पिलाना हमारा ड्रीम प्रोजेक्ट

गंगा का पानी चांदन नदी व डढ़वा नदी में नहर या पाइप में माध्यम से लाया जायेगा व किस मार्ग से दोनों नदी तक पानी लाने में सुविधा होगी, इस पर जल शक्ति मंत्रालय एक्सपर्ट के माध्यम से टेक्निकल रिपोर्ट बनायेगी. इसके बाद भारत सरकार बिहार व झारखंड सरकार को गंगा से चांदन व डढ़वा नदी को जोड़ने के लिए निर्देश देगी. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दोनों राज्यों की सरकार अगर रुचि लेगी, तो निश्चित रूप से देवघर में जल संकट का समाधान होगा.

डढ़वा में पानी आयेगा, तो रीवर फ्रंट भी बनेगा

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि डढ़वा नदी के बारे में बताया गया है कि इस नदी के माध्यम से देवघर शहर की कभी प्यास बुझती थी. डढ़वा नदी को अगर गंगा नदी से जोड़ दिया जायेगा, तो यह नदी फिर से जीवंत हो उठेगी. साथ ही डढ़वा नदी में नियमित पानी रहने से देवघर में वाटर रिचार्ज होगा. देवघर एयरपोर्ट व एम्स को भी पानी मिल पायेगा.

गंगा से पानी आने पर देवघर में पानी की कमी नहीं होगी. उन्होंने कहा कि गंगा का पानी आने से गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे के डढ़वा रीवर फ्रंट की प्रस्तावित योजना का भी काम आगे बढ़ेगा. रीवर फ्रंट के लिए टीम को स्टडी करने को कहा गया है. जलसंकट दूर होने के साथ डढ़वा नदी पर्यटन का भी केंद्र बनेगा.

जल जीवन मिशन की प्रगति रिपोर्ट से असंतुष्ट

केंद्रीय मंत्री ने जल जीवन मिशन की समीक्षा की. समीक्षा में जल जीवन मिशन का कार्य 36 फीसदी ही पाया गया. इस पर केंद्रीय मंत्री ने असंतोष जताते हुए दिसंबर तक 80 फीसदी काम करने का निर्देश दिया. साथ ही काम में देर करने वाले ठेकेदार पर कार्रवाई का निर्देश पीएचइडी के अधिकारियों को दिया. उन्होंने पुनासी डैम से चल रही देवघर जलापूर्ति योजना का काम समय पर पूरा कराने की बात कही.

केंद्रीय मंत्री ने कल्याण विभाग से आदिवासी के लिए संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए रोजगार से जुड़ी योजनाओं में तेजी लाने को कहा. बैठक में डीडीसी डाॅ ताराचंद, देवघर एम्स के निदेशक डॉ सौरभ वार्ष्णेय, देवघर एयरपोर्ट के डायरेक्टर संदीप ढिंगरा समेत जल संसाधन विभाग के अभियंता थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें