26.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बाबा मंदिर में शीघ्रदर्शनम प्रवेश की नयी व्यवस्था शुरू, 10 जुलाई तक तैयार होगा कंबाइंड कंट्रोल रूम

श्रावणी मेला को लेकर बाबा नगरी, देवघर में तैयारी अंतिम चरण में है. शनिवार को बाबा मंदिर में शीघ्रदर्शनम प्रवेश की नयी व्यवस्था शुरू कर दी गयी है. पहले दिन 1342 स्मार्ट प्रवेश कार्ड की बिक्री हुई है. वहीं, 10 जुलाई तक कंबाइंड कंट्रोल रूम तैयार हो जायेगा.

Jharkhand news: बाबा मंदिर में शीघ्रदर्शनम प्रवेश की नयी व्यवस्था शुरू कर दी गयी है. शनिवार को काउंटर खुलने पर नये सिस्टम के तहत स्मार्ट प्रवेश कार्ड जारी करना शुरू किया गया. इसका मंदिर प्रबंधक प्रकाश मिश्र ने एक घंटे तक ट्रायल किया. ट्रायल पूरी तरह से सफल रहने के बाद अब इस व्यवस्था को रविवार को पूरी तरह लागू कर देने का निर्णय लिया गया. पहले दिन ट्रायल के तौर पर 1342 श्रद्धालुओं को स्मार्ट प्रवेश कार्ड उपलब्ध कराया गया. कार्ड को इंट्री गेट में डालते ही दो सेकेंड के लिए गेट खुलता है. नये सिस्टम के चालू होने की पूरी रिपोर्ट मंदिर प्रभारी सहित डीसी को भेज दी गयी है.

10 जुलाई तक तैयार हो जायेगा कंबाइंड कंट्रोल रूम

श्रावणी मेला (Shravani Mela) शुरू होने में अब दो सप्ताह से भी कम समय बचा है. दो साल बाद श्रावणी मेले का आयोजन होने से इस बार अप्रत्याशित भीड़ होने की संभावना है. इसे ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन की ओर से कांवरियों को सुलभ जलार्पण कराने के लिए सुविधा से लेकर सुरक्षा के बेहतर इंतजाम कर रही है. मेले में नेहरू पार्क स्थित चार हजार वर्ग फुट में कंबाइंड कंट्रोल रूम का निर्माण कार्य करीब-करीब पूरा हो चुका है. ठेकेदार का दावा है कि 10 जुलाई तक भवन से संबंधित सभी कार्य को पूरा कर लेने का दावा किया है. वहीं, मेले के दौरान कतार में जाने एवं कतार में अपनी बारी का इंतजार करने में किसी तरह की परेशानी नहीं हो. इसके लिए रूटलाइन में तेजी से पंडाल बनाने का कार्य जारी है. कतार में जाने के लिए बीएन झा रोड स्थित राम झरोखा के बगल वाली गली से लेकर जलसार पार्क तक के रूटलाइन में पंडाल बनाने का कार्य पूरा कर लिया गया है. इन पंडालों में कपड़ा एवं बिजली की व्यवस्था का काम बाकी है जिसे दो दिन के अंदर पूरा कर लिया जायेगा.

कंबाइंड कंट्रोल में होगी ये व्यवस्था

नेहरू पार्क परिसर में प्रसाद योजना के तहत चार हजार वर्ग फुट में ढाई करोड़ से बन रहे कंबाइंड कंट्रोल रूम में एक छत के नीचे कई सुविधा का इंतजाम होगा. भवन जी प्लस टू बनाया गया है. इसके ग्राउंड फ्लोर पर 10 शौचालय और 10 बाथरूम बनाये गए हैं. वहीं, प्रथम तल पर रिसेप्शन एवं ऑफिस तथा द्वितीय तल पर 2080 वर्ग फुट के दो हॉल हैं जिसमें कंबांइड कंट्रोल रूम बनाया गया है. जहां पर जिले के आला अधिकारी पूरे शहर की गतिविधियों को सीसीटीवी के माध्यम से निरीक्षण कर दिशा-निर्देश देते रहेंगे. इस कंट्रोल रूम में सुविधा अनुसार रिजर्व में पुलिस बल और अधिकारी के भी रहने की व्यवस्था होगी.

Also Read: Deoghar Airport: देवघर से कोलकाता की फ्लाइट के पहले यात्री होंगे गोड्डा के देवव्रत झा, बुकिंग शुरू

निगम का लॉकर रूम भी रहेगा संचालित

नेहरू पार्क परिसर में नगर निगम के द्वारा स्थायी लॉकर रूम बनाया जा रहा है. यहां आये कांवरिये अपना सामना सुरक्षित रखकर जलार्पण के लिए जा सकते हैं. इसका काम भी तेजी से चल रहा है. लॉकर रूम का उपयोग श्रावणी मेला के अलावा अन्य दिनों में भी किया जा सकेगा.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें