26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

श्रावणी मेले में 16 लाख श्रद्धालुओं ने कराई डेढ़ करोड़ की आमदनी, जानिए किसे हुआ फायदा

श्रावण माह के 13 दिन पूरे हो गये हैं. अब तक बाबा भोलेनाथ पर 15.79 लाख श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया. वहीं, विभिन्न स्त्रोतों से बाबा मंदिर की आमदनी डेढ़ करोड़ के पार हो गयी है. श्रावणी मेला को लेकर जिला प्रशासन कांवरियों की सुविधा और सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से मुस्तैद है.

Sawan 2022, Shravani Mela 2022: सावन माह की दूसरी सोमवारी के बाद बाबा बैद्यनाथ मंदिर (Baba Baidyanath Temple) को पिछले 12 दिनों में विभिन्न स्रोतों से 1.58 करोड़ की आय हुई है. वहीं, श्रावणी मेला (Shravani Mela) में 13 दिनों में 15.79 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा मंदिर में जलाभिषेक किया. इसमें आंतरिक अरघा से अधिकतम 11 लाख 70 हजार 522 श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किये. बाबा मंदिर की आय में सर्वाधिक राशि शीघ्रदर्शनम के 60 प्रतिशत शेयर से मिली है. शीघ्रदर्शनम कूपन के जरिए 37,038 भक्तों ने जलार्पण किया, जिससे मंदिर प्रशासन को 92 लाख 84 हजार 100 रुपये की आय हुई है. उक्त जानकारी डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने आरमित्रा स्थित मीडिया सेंटर में आयोजित श्रावणी मेला साप्ताहिक प्रेस कांफ्रेस में दी.

जिला प्रशासन की ओर से श्रावणी मेला को लेकर बेहतर तरीके से हो रहा संचालित

डीसी श्री भजंत्री ने कहा कि सबों के सहयोग से श्रावणी मेला बेहतर तरीके से संचालित हो रहा है. अगली दो सोमवारी को लेकर भी पुख्ता तैयारी रहेगी और फिर से टीम वर्क और देवघरवासियों के सहयोग से श्रद्धालुओं को बेहतर जलार्पण की सुविधा उपलब्ध करवाने में सफल होंगे.

AGST से सर्वाधिक आय

डीसी ने जानकारी दी कि श्रावणी मेला के दौरान राज्य कर से सर्वाधिक राजस्व मिला है. 13 दिनों में 5 करोड़ 14 लाख 88 हजार की आय टैक्स से हुई है. इसमें अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों से एजएसटी से 4 करोड़ 78 लाख 32 हजार की आय हुई है.

Also Read: श्रावणी मेला में भक्तों की सुविधा को देखते हुए जसीडीह-पटना एक्सप्रेस का होगा परिचालन, जानें टाइम टेबल

सूचना केंद्र हो रहा कारगर

उन्होंने कहा कि मेले में सूचना केंद्र काफी कारगर हो रहा है. मेला क्षेत्र के 29 सूचना सह सहायता केंद्र में 12960 खोये-पाये कांवरियों का निबंधन हुआ है. 8296 बिछड़े कांवरियों को परिवार से मिलाया गया है. चार सांस्कृृतिक मंच पर मनोरंजन के कार्यक्रम हो रहे हैं. पूरे मेला क्षेत्र में शिवधुन का आनंद कांवरिये उठा रहे हैं. चल कांवरिया शिव के धाम प्रदर्शनी मेें लोग पहुंच रहे हैं. मेले में 82 असहाय. कांवरियों को रेलवा पास और आर्थिक मदद पहुंचाया गया है. प्रेस कांफ्रेंस में डीडीसी डॉ ताराचंद, डीपीआरओ रवि कुमार, एपीआरओ रोहित विद्यार्थी व अन्य कर्मी मौजूद थे.

एसपी ने कहा : दूसरी सोमवारी को उत्कृष्ट सेवा देने वाले 560 पुलिसकर्मी हुए पुरस्कृत

प्रेस कांफ्रेंस में एसपी सुभाष चंद्र जाट ने कहा कि दूसरी सोमवारी पर अप्रत्यशित भीड़ नियंत्रण और सुलभ जलार्पण करवाने में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 560 पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया गया है. दूसरी सोमवारी को 200 अतिरिक्त होमगार्ड, 350 अतिरिक्त फोर्स की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. टीम ने बेहतर काम किया. एसपी ने कहा कि वाचर टीम ने छह संदिग्धों को गिरफ्तार किया. एक पॉकेटमार गैंग को पकड़ा गया, जिसमें एक हैंडल और कुछ बच्चे के सहयोग से काम करवा रहे थे.

दो अफसर और 20 जवान निलंबित

एसपी ने कहा कि ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने के आरोप में दो अफसर और 20 जवान को निलंबित किया गया है. उन्होंने कहा कि बेहतर सुरक्षा देना हम सबों की प्राथमिकता है. आने वाले दो सोमवारी पर भी बेहतरीन को-अॉर्डिनेशन से सफलता पायेंगे. उन्होंने मेला क्षेत्र में साफ सफाई के लिए नगर निगम के कार्य की प्रशंसा की.

Also Read: श्रावणी मेला 2022: कृष्णा बम की उम्र 70 पार, लेकिन तेज रफ्तार में पहुंचीं बाबाधाम, नाचती-झूमती चढ़ाया जल

रिपोर्ट : संजीत मंडल. देवघर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें