Advertisement
पढ़ाई छोड़ शादी करना नहीं चाहती बच्चियां शिक्षकों से मदद मांगी
गिद्धौर : चतरा के गिद्धौर स्थित फरियाद गांगपुर व सलगा स्कूल में पढ़नेवाली तीन बच्चियों ने अपने शिक्षकों से अपनी शादी रुकवाने का आग्रह किया है. शिक्षकों से कहा है, सर हम पढ़ना चाहते हैं. हमारे माता-पिता ने शादी तय कर दी हैं. इसे रुकवा दें. बच्चियों की फरियाद सुन शिक्षक व पंचायत प्रतिनिधि भावुक […]
गिद्धौर : चतरा के गिद्धौर स्थित फरियाद गांगपुर व सलगा स्कूल में पढ़नेवाली तीन बच्चियों ने अपने शिक्षकों से अपनी शादी रुकवाने का आग्रह किया है. शिक्षकों से कहा है, सर हम पढ़ना चाहते हैं. हमारे माता-पिता ने शादी तय कर दी हैं.
इसे रुकवा दें. बच्चियों की फरियाद सुन शिक्षक व पंचायत प्रतिनिधि भावुक हो गये. इन लोगों ने बच्चियों के घर जाकर उनके माता-पिता से मुलाकात की और कम उम्र में बेटियों की शादी नहीं करने की अपील की. शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों को भी इसकी सूचना दी गयी है. जानकारी के अनुसार, रमनाबांध निवासी बिरन गंझु की पुत्री पम्मी कुमारी, सिमरातरी निवासी राम प्रसाद भुईयां की पुत्री रीना कुमारी व जागेश्वर भुईयां की पुत्री सुशीला कुमारी कक्षा छह व सात में पढ़ती हैं. इनके अभिभावक ने इनकी शादी तय कर दी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement