Advertisement
सेहदा गांव में पेयजल संकट
आधा किलोमीटर दूर से पानी लाकर प्यास बुझाते हैं लोग, गांव में 80 बिरहोर परिवार रहते हैं, जिनकी कुल आबादी करीब 300 हैं चतरा : सदर प्रखंड के सेहदा गांव के बिरहोर पेयजल संकट से जूझ रहे हैं. दो साल पूर्व बने सोलर ड्रिंकिंग वाटर टैंक बेकार पड़ा है. बिरहोरों को पेयजल उपलब्ध कराने के […]
आधा किलोमीटर दूर से पानी लाकर प्यास बुझाते हैं लोग, गांव में 80 बिरहोर परिवार रहते हैं, जिनकी कुल आबादी करीब 300 हैं
चतरा : सदर प्रखंड के सेहदा गांव के बिरहोर पेयजल संकट से जूझ रहे हैं. दो साल पूर्व बने सोलर ड्रिंकिंग वाटर टैंक बेकार पड़ा है. बिरहोरों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए लगे तीन चापानल में से दो चापानल एक वर्ष से खराब हैं. आधा किमी दूर स्थित चापानल से पानी लाकर लोग अपनी प्यास बुझा रहे हैं. यहां 80 बिरहोर परिवार रहते हैं. यहां की आबादी करीब 300 हैं. पीएचइडी विभाग से सोलर ड्रिंकिंग वाटर टैंक बनाया गया है. जिसका उद्देश्य प्रत्येक बिरहोर परिवारों को पेयजल उपलब्ध कराना है. गुड्डू बिरहोर ने बताया कि उक्त टैंक से एक बूंद पानी किसी को नहीं मिला. यह कभी चालू हुआ ही नहीं है.
डीप बोरिंग व मोटर लगाया गये, वह भी बेकार पड़े है. उसने बताया कि टोला में कई बिरसा आवास अधूरे पड़े हैं. गांव में बनी सड़क भी पूरी तरह से जर्जर है. बताया कि कल्याण विभाग को कई बार पत्र लिख कर चापानल व आवास की मरम्मत कराने की मांग की गयी, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया. डीडब्ल्यूओ आशुतोष कुमार ने बताया कि खराब पड़े चापानल को बनाया जायेगा. गांव में कई बिरसा आवास बनाये जा रहे हैं. शेष लोगों को भी दूसरी किस्त में आवास उपलब्ध कराये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement