कान्हाचट्टी : राजपुर थाना के बूढ़ीगढ़ा के राज सिंह (28 वर्ष) को सोमवार की देर शाम पेलतौल गांव में आज्ञात लोगों ने लाठी- डंडे से पीट-पीट कर मार डाला़ इसकी सूचना पुलिस को दी गयी़ मंगलवार को पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चतरा भेज दिया़ हत्या के कारणों का पता अभी नहीं चल पाया है़ ग्रामीणों ने बताया कि राज सिंह मूल रूप से धनबाद का रहने वाला था़ वह तीन वर्ष पूर्व बूढ़ीगढ़ा की मीना देवी के साथ लव मैरेज कर यहां रह रहा था़ थाना प्रभारी अजय पंजियार ने बताया कि हत्या के कारणों पता लगाया जा रहा है़ अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज किया गया है.
कुएं से नवजात का शव मिला :
चतरा : सदर पुलिस ने मंगलवार को देवरिया में एक कुआं से नवजात का शव बरामद किया़ बताया जाता है कि नवजात को जन्म देने के बाद उसे किसी ने कुएं में फेंक दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है़.