Advertisement
शिक्षकों के स्थानांतरण पर छात्र व अभिभावकों में रोष
उपायुक्त से स्थानांतरण पर रोक लगाने की मांग की गय स्थानांतरण पर रोक नहीं लगी, तो उग्र आंदोलन करेंगे चतरा. जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा उच्च विद्यालय के शिक्षकों को किये गये स्थानांतरण पर शिक्षक व अभिभावकों ने विरोध जताते हुए उपायुक्त से स्थानांतरण पर रोक लगाने की मांग की है. अभिभावकों ने कहा कि डीइओ […]
उपायुक्त से स्थानांतरण पर रोक लगाने की मांग की गय
स्थानांतरण पर रोक नहीं लगी, तो उग्र आंदोलन करेंगे
चतरा. जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा उच्च विद्यालय के शिक्षकों को किये गये स्थानांतरण पर शिक्षक व अभिभावकों ने विरोध जताते हुए उपायुक्त से स्थानांतरण पर रोक लगाने की मांग की है.
अभिभावकों ने कहा कि डीइओ वैसे विद्यालयों से शिक्षकों का स्थानांतरण किया, जहां छात्रों की संख्या अधिक है. शिक्षकों के स्थानांतरण से बच्चों की पढ़ाई बाधित होगी. शिक्षकों के स्थानांतरण का विरोध हंटरगंज, पांडेयपुरा, सिमरिया समेत कई विद्यालय के लोगों द्वारा किया गया है.
अभिभावकों ने डीइओ पर मनमानी करने का भी आरोप लगाया है. राज्य संपोषित उवि सिमरिया से प्रभारी प्रधानाध्यापक को स्थानांतरण करने का छात्र भी विरोध कर चुके हैं. विधायक गणेश गंझू ने शिक्षकों के स्थानांतरण पर विरोध जताया है. विधायक ने कहा कि वैसे भी कई विद्यालयों में शिक्षकों की कमी है. इसके बावजूद डीइओ द्वारा स्थानांतरण किया जाना गलत है. इसकी शिकायत शिक्षा मंत्री से करने की बात कही.
हंटरगंज प्रखंड के राज्य संपोषित उवि पांडेयपुरा के शिक्षक प्रमोद प्रजापति के स्थानांतरण को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश हैं. ग्रामीणों ने उपायुक्त से स्कूल में शिक्षक के स्थानांतरण पर रोक लगाने की मांग की है. ग्रामीणों ने कहा स्कूल में 700 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत है, स्कूल में दो शिक्षक है. जिसमें से एक का स्थानांतरण कर दिया गया. बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने में परेशानी हो रही है. ग्रामीणों ने चेताया कि स्थानांतरण पर रोक नहीं लगी, तो उग्र आंदोलन करेंगे.
डीइओ ने कहा: डीइओ शिव नारायण साह ने कहा कि जिले में शिक्षकों की काफी कमी है. जहां-जहां एक ही भाषा के कई शिक्षक है. उन्हें दूसरे विद्यालय में स्थानांतरण किया गया है, ताकि बच्चों को सभी विषय की शिक्षा मिल सकें. स्थानांतरित स्थान पर योगदान नहीं देने वाले शिक्षकों को जनवरी माह के वेतन पर रोक लगा दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement