सिमरिया (चतरा) : चतरा जिला के सिमरिया प्रखंड के हुरनाली गांव के समीप सोमवार की देर शाम हाइवा की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गयी. मृतकों में टेटूआतरी निवासी लुसा मुंडा (28) व जगरनाथ मुंडा (26) हैं. दोनों बाइक से टमाटर बेच कर घर लौट रहे थे. इस दौरान विपरीत दिशा से आ रहे हाइवा ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया. घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गयी. हाइवा आम्रपाली से कोयला लेकर कटकमदाग रेलवे साइडिंग जा रहा था. पुलिस शवों को लेकर थाना ले आयी. दोनों के परिजनों को इसकी सूचना मंगलवार की सुबह दी गयी. परिजन थाना पहुंचे और शवों को अंतिम संस्कार के लिए अपने गांव ले गये.
परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये देने की घोषणा : घटना की खबर सुन हाइवा ओनर एसोसिएशन के लोग थाना पहुंचे और मृतक के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये देने की घोषणा की.