कार्यालय में घुस अभद्र व्यवहार करने व सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का लगाया आरोप
चतरा. डीसीओ केडी दास ने भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक शर्मा पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में कार्यालय में घुस कर अभद्र व्यवहार करने व सरकारी काम में बाधा पहुंचाने की बात कही गयी है. इसमें जिलाध्यक्ष समेत कन्हैया सिंह, प्रदीप मिश्रा और चार अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. डीसीओ ने पत्र में कहा है कि पत्थलगड्डा के नावाडीह पैक्स निर्वाचन से संबंधित वाद संख्या 2/2016 में भाजपा जिलाध्यक्ष के आदेश नहीं पारित करने का दबाव बनाने को लेकर अपने कार्यकर्ताओं के साथ कार्यालय पहुंचे. उन्होंने असंसदीय शब्द का प्रयोग व बदसलूकी की. उन्होंने जाति वाचक शब्द का भी प्रयोग किया.