चतरा : सदर थाना क्षेत्र के ऊंटा मोड़ के समीप सोमवार को सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गयी. मृतकों में कान्हाचट्टी प्रखंड के चीरीदीरी निवासी शंभु सिंह का पुत्र पप्पू कुमार सिंह (18) व पीतिज के गुल्ली निवासी कृष्णा यादव का पुत्र अनुज कुमार (22) शामिल हैं. दोनों मोटरसाइकिल से कान्हाचट्टी से चतरा कॉलेज आ रहे थे. इस दौरान मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकरायी.
पप्पू की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि अनुज की मौत सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी. परिजनों के अनुसार, अनुज की शादी अगले माह होनेवाली थी. दोनों युवक दोस्त थे. पूर्व मंत्री सत्यानंद भोक्ता समेत कई लोग सदर अस्पताल पहुंचे. उन्होंने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की. दोनों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था.