Advertisement
बालक वर्ग में अजय व बालिका में प्रीति सबसे तेज धावक बने
बाल समागम के तहत प्रखंडस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता चतरा : जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में बाल समागम के तहत प्रखंडस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में जिप उपाध्यक्ष रूबी वर्मा उपस्थित थी. कक्षा छह से लेकर आठ तक के छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया. बच्चों के बीच 100, 200, 400, […]
बाल समागम के तहत प्रखंडस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता
चतरा : जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में बाल समागम के तहत प्रखंडस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में जिप उपाध्यक्ष रूबी वर्मा उपस्थित थी.
कक्षा छह से लेकर आठ तक के छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया. बच्चों के बीच 100, 200, 400, 800 मीटर दौड़, पेंटिंग, वाद-विवाद, ऊंची व लंबी कूद व विज्ञान से संबंधित प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. 100 मीटर बाल वर्ग में डाढ़ा के अजय कुमार प्रथम, लोवागड़ा के भीम प्रकाश पाठक द्वितीय व बीएमसी के इफरोज आलम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. 200 मीटर में यूएमएस डहुरी के सुजीत कुमार राज, बधार के सोनू कुमार व कसियाडीह के रविरंजन कुमार, 400 मीटर में विकास कुमार, सुधीर कुमार व विकाश कश्यप, 800 मीटर में मुकेश कुमार, दीपक कुमार व राहुल कुमार वर्मा, लंबी कूद में विकास कुमार, जितेंद्र कुमार व सुधीर कुमार सफल रहें.
100 बालिका वर्ग में यूएमएस मंगरडाहा के प्रीति कुमारी, संघरी के निकिता कुमारी व डहुरी के मोनी कुमारी, 200 मीटर में नीतू कुमारी, शांति कुमारी व पूजा कुमारी, 400 मीटर में खुशबू कुमारी, निंकी कुमारी व नीतू कुमारी, 800 मीटर में मीना कुमारी, शोभा कुमारी व सरस्वती कुमारी, लंबी कूद में यूएमएस कसियाडीह के निकी राज बाला वर्मा, प्रथम, करमाचक की प्रिया कुमारी द्वितीय व ऊंटा के सरस्वती कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में सीमा श्रीवास्तव, महेंद्र प्रसाद, श्याम किशोर, गोपाल प्रसाद , मो जमालउद्दीन, वीणा रानी घोष, सर्वेश कुमार, उपेंद्र कुमार, पवन कुमार आदि ने अहम भूमिका निभायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement