Advertisement
देसी शराब से लदा स्कॉर्पियो पलटा, दो घायल
इटखोरी : देसी शराब (पाउच) से लदा स्कॉर्पियो (जेएच-02एसी- 3832) पलट गया. वाहन पर सवार दो युवक घायल हो गये. घायलों में राजेश कुमार साह ग्राम मिश्रौल तथा बब्लू अंसारी ग्राम रहमत नगर टंडवा निवासी हैं. दोनों का इलाज सीएचसी में कर हजारीबाग रेफर कर दिया गया. यह घटना बुधवार अपराह्न तीन बजे की है. […]
इटखोरी : देसी शराब (पाउच) से लदा स्कॉर्पियो (जेएच-02एसी- 3832) पलट गया. वाहन पर सवार दो युवक घायल हो गये. घायलों में राजेश कुमार साह ग्राम मिश्रौल तथा बब्लू अंसारी ग्राम रहमत नगर टंडवा निवासी हैं.
दोनों का इलाज सीएचसी में कर हजारीबाग रेफर कर दिया गया. यह घटना बुधवार अपराह्न तीन बजे की है. जानकारी के अनुसार पुलिस को इस बात की सूचना मिली कि सफेद रंग का स्कॉर्पियो पर देसी शराब लदा है, जो संभवत: बिहार ले जाया जा सकता है. पुलिस उक्त स्कॉर्पियो का इंतजार कर रही थी. पुलिस को देखते ही स्कॉर्पियो चकमा देकर भागने लगा, तभी हजारीबाग रोड के कलना पास स्कॉर्पियो पलट गया.
आगे-आगे स्कॉर्पियो व पीछे-पीछे पुलिस की जीप: यह दृश्य किसी फिल्म के दृश्य के समान थी. स्थानीय लोग सब कुछ देख रहे थे. आगे-आगे शराब लदा स्कॉर्पियो व पीछे-पीछे पुलिस वाहन चल रहा था. भीड़ की परवाह किये बिना स्कॉर्पियो तेज रफ्तार में था.
पाउच में निर्माण शाला अन्नदा चौक लिखा है: स्कॉर्पियो में लदा देसी शराब में झारखंड सरकार का मार्का है. मेसर्स तारिणी नेचुरल रिसोर्स प्रक्षेत्र धनबाद लिखा है.
चतरा की ओर से आ रहा था स्कॉर्पियो: देसी शराब से लदा स्कॉर्पियो चतरा की अोर से आ रहा था. वह चौपारण के रास्ते बिहार जाने की तैयारी में था.
दोनों घायल एक दूसरे की कर रहे थे शिकायत: स्कॉर्पियो पर सवार घायल राजेश कुमार साह व बबलू अंसारी कुछ भी स्पष्ट नहीं बताते हैं. दोनों एक-दूसरे की शिकायत कर रहे थे. घायल बबलू अंसारी ने कहा कि मुझे झूठ बोल कर बैठाया, वहीं राजेश साह भी यही बात बोल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement