इटखोरी को अनुमंडल बनाने की मांग को लेकर बेमियादी धरना शुरू
इटखोरी : इटखोरी को अनुमंडल बनाने की मांग को लेकर आंदोलन चौथे दिन भी जारी रहा़ अनुमंडल बनाओ संघर्ष समिति के बैनर तले प्रमुख ऋषिबाला के नेतृत्व में बुधवार से बेमियादी धरना प्रारंभ हुआ. लोगों ने जब तक सरकार द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं मिलता, तब तक धरना जारी रहेगा.
प्रमुख ऋषिबाला ने कहा कि इटखोरी को अनुमंडल बनाने के लिए हर कुर्बानी देने को तैयार हैं. राज्य सरकार ने इटखोरी की जनता के साथ धोखा किया है.
पूर्व विधायक योगेंद्र बैठा ने कहा कि इटखोरी को भी अनुमंडल बनाया जाना चाहिए़ ज्ञात हो कि पूर्व विधायक योगेंद्र नाथ बैठा ने वर्ष 2000 में विधानसभा में इटखोरी को अनुमंडल बनाने की आवाज उठायी थी़ मौके पर मुखिया सुनीता देवी, लक्ष्मी सिंह, नेमधारी यादव, अजय अंबष्ट, दिलीप साव, जेवीएम अध्यक्ष बालेश्वर यादव, विजय दांगी, परवेज आलम, सुशील वर्मा, डॉ मृत्युंजय, बसंती देवी, बालेश्वर साव, अजय चौरसिया आदि थ़े.