Advertisement
पंचायत सचिवों ने काला बिल्ला लगा कर किया काम
चतरा. जिले के पंचायत सचिव संघ के सदस्यों ने शुक्रवार को काला बिल्ला लगाकर काम किया. संघ के सदस्य व पंचायत सचिव लखन यादव के साथ मारपीट करने के आरोपी ब्रजेश कुमार को अबतक गिरफ्तार नहीं किये जाने का विरोध जता रहे हैं. साथ ही सिमरिया के मिथिलेश सिंह व हंटरगंज के पुनीत राम को […]
चतरा. जिले के पंचायत सचिव संघ के सदस्यों ने शुक्रवार को काला बिल्ला लगाकर काम किया. संघ के सदस्य व पंचायत सचिव लखन यादव के साथ मारपीट करने के आरोपी ब्रजेश कुमार को अबतक गिरफ्तार नहीं किये जाने का विरोध जता रहे हैं. साथ ही सिमरिया के मिथिलेश सिंह व हंटरगंज के पुनीत राम को राजनीतिक षडयंत्र के तहत फंसा कर निलंबित किया गया. पदाधिकारी उनकी मांग को नजर अंदाज करते हैं. इतना ही नहीं कुंदा के पंचायत सचिव अनिल उपाध्याय को पूर्व बीडीओ द्वारा कुंदा घाटी में सरकारी वाहन से उतार दिया था.
इन सभी घटनाओं का सचिव संघ ने भ्रत्सना करते हुए उपायुक्त से जांच की मांग को लेकर काला बिल्ला लगाकर काम किया. संघ के लोग जिले में कई वर्षों से एक ही पंचायत में पदस्थापित पंचायत सचिवों को स्थानांतरण करने की मांग की है. संघ के लोग अपनी मांग को लेकर पिछले कुछ दिन से विरोध जता रहे हैं. विभिन्न प्रखंडों में संघ के सदस्यों ने काला बिल्ला लगाया. उनके समर्थन में कई प्रखंडों में अन्य प्रखंड कर्मियों ने भी काला बिल्ला लगाकर उनका समर्थन किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement