Advertisement
जिले में 18 घंटे से विद्युत आपूर्ति ठप
इटखोरी व बरही के बीच मुख्य लाइन 33 हजार में फॉल्ट से ठप हुई है बिजली की आपूर्ति जल्द फॉल्ट दूर कर बिजली बहाल की जायेगी: इइ चतरा. जिले में 18 घंटे से विद्युत आपूर्ति ठप है. बिजली नहीं रहने से उपभोक्ताओं के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक दुकानदारों को काफी परेशानी हुई. मंगलवार की रात से विद्युत […]
इटखोरी व बरही के बीच मुख्य लाइन 33 हजार में फॉल्ट से ठप हुई है बिजली की आपूर्ति
जल्द फॉल्ट दूर कर बिजली बहाल की जायेगी: इइ
चतरा. जिले में 18 घंटे से विद्युत आपूर्ति ठप है. बिजली नहीं रहने से उपभोक्ताओं के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक दुकानदारों को काफी परेशानी हुई. मंगलवार की रात से विद्युत आपूर्ति बाधित है. इटखोरी व बरही के बीच मुख्य लाइन 33 हजार में फॉल्ट होने से विद्युत आपूर्ति ठप है.
एक माह में तीसरी बार मुख्य लाइन में फॉल्ट हुआ है. मामूली फॉल्ट को खोजने में विद्युत कर्मियों को कई दिन लग जाता है. इस संबंध में पूछे जाने पर कार्यपालक अभियंता ने कहा कि बहुत जल्द फॉल्ट दूर कर बिजली बहाल की जायेगी. विद्युत कर्मी फॉल्ट खोजने में लगे हैं. इधर, उपभोक्ताओं ने बताया कि हर वर्ष मेंटेनेंस के नाम पर लाखों रुपये खर्च किये जाते है. इसके बावजूद आये दिन फॉल्ट जैसी समस्या से जूझना पड़ता है. विभाग के लोग जैसे-तैसे मरम्मत कार्य कर पैसे की बंदरबाट कर लेते हैं. यहीं वजह है कि आये दिन विद्युत बाधित होते रहती है.
इटखोरी. प्रखंड में 18 घंटे से बिजली आपूर्ति ठप है. मंगलवार की रात 11 बजे से बिजली नहीं है. इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उमस भरी गरमी में एक पल भी समय काटना मुश्किल हो गया है. जानकारी के अनुसार इटखोरी बरही के बीच 33 हजार लाइन में फॉल्ट के कारण बिजली आपूर्ति ठप है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement