27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने श्रमदान कर बनाया संपर्क पथ

15 दिन पूर्व हुई बारिश से पुल बह गया था, आने-जाने में लोगों को हो रही थी परेशानी जिला मुख्यालय से कट गया था डेढ़ दर्जन गांवों का संपर्क चतरा : ग्रामीणों ने सदर प्रखंड के गेरी गांव के समीप कसमार नदी पर बने पुल पर मिट्टी व मोरम भर कर आने-जाने लायक बनाया है. […]

15 दिन पूर्व हुई बारिश से पुल बह गया था, आने-जाने में लोगों को हो रही थी परेशानी
जिला मुख्यालय से कट गया था डेढ़ दर्जन गांवों का संपर्क
चतरा : ग्रामीणों ने सदर प्रखंड के गेरी गांव के समीप कसमार नदी पर बने पुल पर मिट्टी व मोरम भर कर आने-जाने लायक बनाया है. 15 दिन पूर्व हुई बारिश से यह पुल बह गया था. पुल बहने से से डेढ़ दर्जन गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया था. लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही थी. बच्चें स्कूल नहीं जा रहे थे. लोग जान जोखिम में डाल कर पुल से पार होकर पैदल आना-जाना करते थे. लोगों ने प्रखंड व जिला प्रशासन को इसकी सूचना भी दी थी. इसके बावजूद इस ओर ध्यान नहीं दिया गया.
जब प्रशासन द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया गया, तो ग्रामीणों ने श्रमदान कर पुल में मिट्टी व मोरम डाल कर आने-जाने लायक बनाया. इसके लिए लोगों ने आर्थिक सहयोग कर ट्रैक्टर से मोरम लाकर पुल के ऊपर भरा. पुल पर मिट्टी भरे जाने के बाद लोगों का आना-जाना शुरू हुआ. अब इन गावों के लोगों का प्रखंड व जिला मुख्यालय आना-जाना शुरू हुआ. पुल में मिट्टी भरने का काम गुरुवार से चल रहा था. शुक्रवार को काम पूरा कर लिया गया. श्रमदान करनेवालों में नागेंद्र सिंह, खिरोधर भारती, प्रकाश साव, प्रमेश्वर साव, बालेश्वर साव, तिलक यादव समेत कई लोगों ने अहम भूमिका निभायी.
लोगों ने कहा : पुल बहने से घर में कैद हो गये थे
खिरोधर भारती ने बताया कि पुल का संपर्क पथ बह जाने से हमलोग गांव में ही कैद हो गये थे. साग-सब्जी खरीदने बाजार तक नहीं जा पा रहे थे. बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रही थी. हमलोगों ने गांव में बैठक कर पुल पर मिट्टी व मोरम भरने का निर्णय लिया. 60 हजार रुपये आर्थिक सहयोग के रूप में मिला. बालेश्वर साव ने कहा कि सामानों की खरीदारी करने बाजार नहीं जा पा रहे थे. पुल में मिट्टी भरे जाने के बाद आसानी से चतरा बाजार जाकर जरूरी वस्तुओं की खरीदारी कर सकेंगे.
चार प्रखंडों के लोगों को हो रही थी परेशानी
चतरा प्रखंड के बरैनी, नवादा, छनही, लुट्टू माइल, तिलैया, सिजुआ, मंसूरिया तरी, बहे, पटेर, कड़गू, खटेर, मदले, सिरम, बजरमाही, कोसिलिया, नावाडीह, तेलियाडीह समेत लावालौंग, कुंदा व प्रतापपुर प्रखंड के लोगों को भी परेशानी हो रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें