Advertisement
चतरा में घूस लेते मत्स्य पदाधिकारी गिरफ्तार
चतरा : एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने बुधवार को जतराहीबाग से मत्स्य प्रसार पदाधिकारी ओमप्रकाश गुप्ता को 20 हजार रुपये घूस लेते पकड़ा. उसे गिरफ्तार कर टीम हजारीबाग ले गयी है. वह सदर प्रखंड के डाढ़ा निवासी विनोद कुमार से घूस ले रहे थे. 30 हजार की मांग की थी मत्स्य विभाग की […]
चतरा : एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने बुधवार को जतराहीबाग से मत्स्य प्रसार पदाधिकारी ओमप्रकाश गुप्ता को 20 हजार रुपये घूस लेते पकड़ा. उसे गिरफ्तार कर टीम हजारीबाग ले गयी है. वह सदर प्रखंड के डाढ़ा निवासी विनोद कुमार से घूस ले रहे थे.
30 हजार की मांग की थी
मत्स्य विभाग की ओर से ठेकेदार विनोद को तीन लाख रुपये के तालाब बनाने का एकरारनामा मिला था. योजना पूर्ण कराने के बाद उसने अंतिम भुगतान की मांग की थी. इस पर मत्स्य प्रसार पदाधिकारी ने बतौर घूस 30 हजार रुपये देने की मांग की थी. विनोद ने इसकी सूचना हजारीबाग एसीबी टीम को दी.
ऐसे पकड़ में आया मामला
शिकायत दर्ज करने के बाद एसीबी की टीम बुधवार सुबह चतरा पहुंची. टीम के सदस्य जतराहीबाग स्थित मत्स्य प्रसार पदाधिकारी के आवास से थोड़ी दूर खड़े थे. ठेकेदार विनोद ने जैसे ही केमिकल लगे 20 हजार रुपये ओमप्रकाश को दिये, उसी वक्त एसीबी की टीम ने उसे धर दबोचा.
गुप्ता को गिरफ्तार करने के बाद एसीबी की टीम उसे पानी टंकी के पास स्थित कार्यालय ले गयी और दस्तावेजों का अवलोकन किया. गुप्ता ने 29 जून 2013 को जिला मत्स्य पदाधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण किया था. इससे पूर्व जून 2015 में इसी विभाग के प्रधान लिपिक दीपक कुमार को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया था. अब तक इस विभाग से दो लोग रिश्वत लेते गिरफ्तार किये जा चुके हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement