Advertisement
आय स्रोतवाली योजनाओं को प्राथमिकता दें: डीडीसी
पंचायत सशक्तीकरण को लेकर एकदिवसीय कार्यशाला लगी चतरा : पंचायतों को सशक्त बनाने को लेकर मंगलवार को विकास भवन प्रशिक्षण हॉल में एकदिवसीय कार्यशाला लगायी गयी. कार्यशाला में जिले के सभी मुखिया, पंचायत सचिव, रोजगार सेवकों शामिल हुए. मुख्य अतिथि डीडीसी बिरसाय उरांव व जिला कल्याण पदाधिकारी भोलानाथ लागुरी समेत कई बीडीओ उपस्थित थे. कार्यशाला […]
पंचायत सशक्तीकरण को लेकर एकदिवसीय कार्यशाला लगी
चतरा : पंचायतों को सशक्त बनाने को लेकर मंगलवार को विकास भवन प्रशिक्षण हॉल में एकदिवसीय कार्यशाला लगायी गयी. कार्यशाला में जिले के सभी मुखिया, पंचायत सचिव, रोजगार सेवकों शामिल हुए.
मुख्य अतिथि डीडीसी बिरसाय उरांव व जिला कल्याण पदाधिकारी भोलानाथ लागुरी समेत कई बीडीओ उपस्थित थे. कार्यशाला में डीडीसी ने मुखिया, पंचायत सचिवों को तालमेल बनाकर मनरेगा का भुगतान करने को कहा. ताकि मजदूरी भुगतान में विलंब नहीं हो. उन्होंने कहा कि मनरेगा मजदूरों के मजदूरी भुगतान में देरी पर सरकार गंभीर है.
इसके अलावा सभी मुखिया को पुरस्कार के संबंधित फॉर्म उपलब्ध कराया गया. जिसमें पंचायतों में किये गये कार्यों की विवरणी प्रस्तुत करने को कहा गया. ग्राम तंत्र के प्लान की भी समीक्षा की गयी. पंचायतों में किये जा रहे कार्यों को बेवसाइट में डालने को कहा गया है. इसके अलावा 13वीं, 14वीं वित, बीआरजीएफ व बालू घाट से होनेवाले आय-व्यय की भी समीक्षा की गयी. कार्यशाला में सभी मुखिया को वर्ष 2015-16 के ऑडिट कराने का निर्देश दिया गया. साथ ही हर माह की दो तारीख को मासिक प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को कहा गया.
साथ ही सामग्री क्रय में द्वितीय नियमों का पालन, विभागीय पत्रों का पंचायतों तक प्रेषण प्रतिवेदन निर्धारित समय पर उपलब्ध, आय स्रोत वाले योजनाओं के क्रियान्वयन में प्राथमिकता, बालूघाट की राशि से आय स्रोत में वृद्धि वाले योजनाओं का चयन व मासिक देय पर कंप्यूटर ऑपरेटर के स्थान पर दैनिक कार्यों के आधार पर कार्य लिये जाने को कहा गया. तीन लाख, 19 हजार रुपये प्रत्येक पंचायतों को वापस करने को कहा गया.
इस पर उपस्थित कई मुखिया ने आपत्ति जताते हुए कहा कि राशि पंचायत के विकास में खर्च कर दिया गया है. 14वीं वित्त राशि से कटौती करने के लिए पत्र उपलब्ध कराने को कहा. मौके पर डीआरडीए डायरेक्टर, डीपीआरओ, कार्यपालक पदाधिकारी दामोदर मिंज, परियोजना पदाधिकारी फनींद्र गुप्ता समेत कई उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement