Advertisement
जर्जर आवास में रहने को विवश है बगरा के बिरहोर
सिमरिया : बगरा के बिरहोर जर्जर आवास में रहने को विवश हैं. बरसात में हमेशा छत से पानी टपकते रहता है. कभी भी छत गिर सकता है. मुखिया सरोज गंझू ने बिरहोरों को आवास उपलब्ध कराने की मांग कई बार की, लेकिन आज तक कल्याण विभाग द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिया गया. 10 वर्ष […]
सिमरिया : बगरा के बिरहोर जर्जर आवास में रहने को विवश हैं. बरसात में हमेशा छत से पानी टपकते रहता है. कभी भी छत गिर सकता है. मुखिया सरोज गंझू ने बिरहोरों को आवास उपलब्ध कराने की मांग कई बार की, लेकिन आज तक कल्याण विभाग द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिया गया. 10 वर्ष पूर्व बिरहोर कॉलोनी में कल्याण विभाग द्वारा 15 बिरसा आवास का निर्माण शुरू किया गया था. इसमें कई आवास आज भी अधूरे पड़े है.
अधूरे आवास में यहां के बिरहोर रहते हैं. इन बिरहोरों की सुधी लेने आजतक पदाधिकारी यहां नहीं पहुंचा हैं. मुखिया ने कहा कि यहां के बिरहोर अपने-अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ जर्जर भवन में रहते हैं. यहां कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है. यहां करीब 15 से 20 बिरहोर परिवार रहते हैं. कई बिरहोर भीख मांग कर अपना पेट पालते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement