10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदाता निडर होकर वोट डालें

मतदाता दिवस पर जगह-जगह कार्यक्रम, शपथ ग्रहण चतरा : उपायुक्त हंसराज सिंह ने शनिवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर आंबेडकर भवन व समाहरणालय में उपस्थित पदाधिकारियों व कर्मचारियों को शपथ दिलायी. साथ ही किसी भी प्रलोभन से प्रभावित नहीं होकर निर्भिक होकर मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की. उपायुक्त ने देश की […]

मतदाता दिवस पर जगह-जगह कार्यक्रम, शपथ ग्रहण

चतरा : उपायुक्त हंसराज सिंह ने शनिवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर आंबेडकर भवन व समाहरणालय में उपस्थित पदाधिकारियों व कर्मचारियों को शपथ दिलायी. साथ ही किसी भी प्रलोभन से प्रभावित नहीं होकर निर्भिक होकर मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की.

उपायुक्त ने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाये रखने व स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को बनाये रखने की अपील की.

इस मौके पर डीडीसी जेजे तिर्की, एसी रामलखन प्रसाद गुप्ता, एसडीओ सतीश चंद्रा, उप निर्वाचन पदाधिकारी ज्ञान विज्ञान प्रभाकर, नगर उपाध्यक्ष मो वहाजुल हक, प्रमुख निशा कुमारी, बीडीओ मुमताज अंसारी समेत कई लोग उपस्थित थ़े इसके अलावा जिले के सभी प्रखंड कार्यालय व अन्य कार्यालयों में सरकारी कर्मचारियों व आम लोगों को भी मताधिकार करने की शपथ दिलायी गयी.

हंटरगंज. प्रखंड कार्यालय सभागार में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया. मौके पर बीडीओ केके अग्रवाल ने लोगों को शपथ दिलायी. साथ ही बीडीओ ने मतदाताओं से मद का उपयोग करने को कहा. इस मौके पर जोरी थाना प्रभारी सियाराम पासवान, बीपीओ निरंजन सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष कौशलेंद्र सिंह समेत कई लोग शामिल थ़े.

कुंदा : प्रखंड कार्यालय में मतदाता दिवस मनाया गया. इस मौके पर बीडीओ अर्जुन राम, बीपीओ जितेंद्र कुमार व सभी मुखिया, बीएलओ, रोजगार सेवक, पंचायत सेवक उपस्थित थ़े

सिमरिया.

प्रखंड कार्यालय में शनिवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया. इस मौके पर बीडीओ व बीसीओ द्वारा कर्मियों को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण तरीके से धर्म, वर्ग, जाति समुदाय से ऊपर उठ कर सभी निर्वाचनों में अपना मताधिकार का प्रयोग करने की कसमें दिलायी गयी.

इटखोरी में भी हुआ आयोजन

इटखोरी : इटखोरी व मयूरहंड प्रखंड में शनिवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया. इस मौके पर बीडीओ बिनोद प्रजापति ने सामूहिक रूप से नागरिकों को मतदाता प्रतिज्ञा पत्र पढ़वाया. उपस्थित लोगों ने लोकतंत्र में पूर्ण आस्था रखने का संकल्प लिया.

समारोह में स्कूली बच्चे व नये पुराने मतदाता शामिल हुए़ भद्रकाली कॉलेज में भी मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. अन्य मतदाताओं को भी वोट के महत्व को समझाया गया.

टंडवा में कार्यक्रम

टंडवा. प्रखंड क्षेत्र के कार्यालय, स्कूल व चौक-चौराहों पर बीडीओ रश्मि लकड़ा के नेतृत्व में जागरूकता अभियान चलाया गया. बीडीओ ने लोगों को मतदाता प्रतिज्ञा पत्र पढ़ा कर उन्हें मतदान के प्रति जागरूक करते हुए मतदान करने का संकल्प लेने को कहा. मौके पर जेएसएस झलक उरांव, हैदर अली, मुरारी पांडेय, चांदो राम, अर्जुन पांडेय, प्रदीप कुमार, प्रवीण, प्रमेश्वर, बिटु पांडेय, मिथिलेश गुप्ता, सुभाष दास समेत कई मौजूद थ़े.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें