सिमरिया : अधेड़ के साथ शादी करने से इनकार करने पर घर वालों ने सरिता की पिटाई कर दी. किसी तरह उसने सिमरिया आ कर रेफरल अस्पताल में अपना इलाज कराया. सरिता टंडवा थाना के लेंबवा गांव की रहनेवाली है.
उसने चिकित्सकों को बताया कि उसके पिता तुलसी राम व भाई एक अधेड़ के साथ उसकी शादी कराना चाहते थ़े जब उसने इनकार किया, तो उसकी पिटाई कर दी. पांच लोगों ने उसके साथ मारपीट की. वह घरवालों के डर से भागी-भागी फिर रही है.