Advertisement
हंटरगंज : फसल विवाद में युवक की हत्या
हंटरगंज : थाना क्षेत्र के बिहिया गांव में शुक्रवार की रात सत्येंद्र यादव की हत्या लाठी-डंडे से पीट कर व गला दबा कर कर दी गयी. हत्या के बाद शव को बिहिया दोहर के पास फेंक दिया गया. घटना की सूचना परिजनों को शनिवार की सुबह मिली. शौच करने गये लोगों की नजर शव पर […]
हंटरगंज : थाना क्षेत्र के बिहिया गांव में शुक्रवार की रात सत्येंद्र यादव की हत्या लाठी-डंडे से पीट कर व गला दबा कर कर दी गयी. हत्या के बाद शव को बिहिया दोहर के पास फेंक दिया गया.
घटना की सूचना परिजनों को शनिवार की सुबह मिली. शौच करने गये लोगों की नजर शव पर पड़ी और इसकी सूचना परिजनों को दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए चतरा भेज दिया है. मृतक के पिता कैलाश यादव ने अपने चचेरे भाई मोंगी यादव पर हत्या का आरोप लगाया है. उसने पुलिस को बताया कि 20 दिन पूर्व मोंगी यादव का जानवर उसके खेत में लगी फसलों को खा गया था. इस बात को लेकर दोनों के बीच मारपीट हुई थी.
मोंगी ने अंजाम भुगतने की धमकी दी थी. कैलाश ने कहा कि उसके पुत्र की हत्या मोंगी यादव ने ही की है. शुक्रवार को सत्येंद्र हंटरगंज से डीजल लेकर अपने घर जा रहा था. इस दौरान उसकी हत्या कर दी गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उसके शरीर पर लाठी-डंडे के कई निशान थे. थाना प्रभारी घनश्याम प्रसाद साहा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement