11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

281 लोगों को मिला नियुक्ति पत्र

तकनीकी सहायक, रोजगार सेवक व पोषण सखी में हर्ष चतरा : सांसद सुनील सिंह ने कहा कि चतरा की तसवीर तेजी से बदल रही है. इसे बेहतर करने के लिए हम सभी को संकल्प लेने की जरूरत है. श्री सिंह शनिवार को विकास भवन प्रशिक्षण हॉल में मनरेगा के तकनीकी सहायक, रोजगार सेवकों व पोषण […]

तकनीकी सहायक, रोजगार सेवक व पोषण सखी में हर्ष
चतरा : सांसद सुनील सिंह ने कहा कि चतरा की तसवीर तेजी से बदल रही है. इसे बेहतर करने के लिए हम सभी को संकल्प लेने की जरूरत है. श्री सिंह शनिवार को विकास भवन प्रशिक्षण हॉल में मनरेगा के तकनीकी सहायक, रोजगार सेवकों व पोषण सखी के नियुक्ति पत्र वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने केंद्र सरकार के दो वर्ष व राज्य सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल को उपलब्धियों का वर्ष बताया. उन्होंने प्रधानमंत्री सिंचाई योजना, फसल बीमा योजना, जन-धन योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जैसी कई योजनाओं की जानकारी लोगों को दी. सांसद ने चतरा के विकास में उपायुक्त अमित कुमार के योगदान की सराहना की.
सांसद ने 14 तकनीकी सहायक, 27 रोजगार सेवक व 210 पोषण सखी के अलावा, 27 एटीएम व तीन बीटीएम को नियुक्ति पत्र दिया. कार्यक्रम को डीसी अमित कुमार व जिप अध्यक्ष ममता देवी ने भी संबोधित किया. मौके पर डीडीसी बिरसाय उरांव, एसी बिरेंद्र सिंह, डीएसडब्लूओ बंधु, एसडीओ नंदकिशोर लाल, जिला कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार सिन्हा, परियोजना पदाधिकारी फनिंद्र गुप्ता समेत कई उपस्थित थे.
इन्हें मिला नियुक्ति पत्र
तकनीकी सहायक के लिए अनिल प्रसाद यादव, जियाउल हक अंसारी, रजीव रंजन दास, मो मोजफ्फर, कौशल किशोर, अफरोज आलम, मनोज कुमार, रूपेश कुमार महतो, मनोज कुमार महतो, सुनील कुमार रविदास, संजय कुमार दास, शिवकुमार दास, संदीप कुमार सिंह, अजय कच्छप, रोजागर सेवक के लिए शिवकुमार वर्मा, विवेक कुमार, निर्मल कुमार दांगी, मनोरंजन कुमार, प्रशांत कुमार, बबलू कुमार, नवीन कुमार, सुजीत कुमार, उमेश कुमार दांगी, सुधीर कुमार कुशवाहा, जितेंद्र कुमार दांगी, रत्नदेव दांगी, उमेश कुमार दास, संदीप सिन्हा, मो नवीद हुसैन, संजय दांगी, पार्वती कुमारी, अर्जुन कुमार, सुकांत कुमार दास, दिलेश्वर कुमार भुइयां, रंजीत कुमार दास, विनोद कुमार, सुनील दास, राजेंद्र राम, अभय कुमार दास व इसाबेला तिग्गा के अलावा पोषण सखी, एटीएम व बीटीएम को नियुक्ति पत्र दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें