Advertisement
200 टन कोयला लदा दस ट्रक जब्त
मगध कोल परियोजना से तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था कोयला ग्रामीणों की गुप्त सूचना पर स्थानीय पुलिस ने की कार्रवाई जल्द कोयला तस्करी गिरोह का परदाफाश कर आरोपियों को पकड़ा जायेगा : एसपी टंडवा : ग्रामीणों की गुप्त सूचना पर स्थानीय पुलिस ने मासीलौंग स्थित मगध कोल प्रोजेक्ट से तस्करी के लिए […]
मगध कोल परियोजना से तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था कोयला
ग्रामीणों की गुप्त सूचना पर स्थानीय पुलिस ने की कार्रवाई
जल्द कोयला तस्करी गिरोह का परदाफाश कर आरोपियों को पकड़ा जायेगा : एसपी
टंडवा : ग्रामीणों की गुप्त सूचना पर स्थानीय पुलिस ने मासीलौंग स्थित मगध कोल प्रोजेक्ट से तस्करी के लिए ले जाये जा रहे 200 टन कोयला लदा 10 ट्रक को जब्त किया है. पुलिस ने कोयला लदे ट्रकों को थाना लाकर अज्ञात ट्रक मालिक व चालक पर मामला दर्ज किया गया.
एसपी अंजनी कुमार झा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि जल्द ही कोयला तस्करी में शामिल गिरोह का परदाफाश कर आरोपियों को पकड़ा जायेगा. गुरुवार की रात जैसे ही ट्रकों पर कोयला लादा गया, ग्रामीणों ने इसकी सूचना थाना को दी. सूचना के बाद थाना प्रभारी आरबी सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस को देखते हुए वाहन चालक वाहन छोड़ फरार हो गये. जब्त किये गये एक ट्रक से दो नंबर प्लेट पाया गया. जिसमें एक तरफ जेएच 01 डीबी 6601 व दूसरी तरफ जेएच 01 एवाई 8815 लिखा हुआ था.
एसपी ने जीएम व पुलिस पदाधिकारियों के साथ की बैठक
इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद के बाद एसपी अंजनी कुमार झा टंडवा पहुंचे. उन्होंने मगध आम्रपाली के जीएम समेत पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में इस तरह की घटना पर रोकने समेत कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी. पत्रकारों से बात करते हुए एसपी ने बताया कि कोयला की चोरी की यह पहली घटना है. उन्होंने बताया कि सीसीएल कर्मी कोयले की सुरक्षा को लेकर जल्द एसआइएसएफ की एक बटालियन को रखा जायेगा.
इसके लिए सीसीएल द्वारा साढ़े पांच एकड़ जमीन उपलब्ध करायी गयी है. बैठक में जीएम एके ठाकुर, एसडीपीओ एचपी जनार्दनन, थाना प्रभारी, पिपरवार थाना प्रभारी जीएस तिवारी, पीओ एसके सिन्हा, एरिया मैनेजर संजय कुमार समेत अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement