Advertisement
ढाई किलो अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार
चतरा : पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को घंघरी के समीप जमुना बस में तलाशी के दौरान एक बैग से ढाई किलो अफीम बरामद किया. मुरारी साव नामक एक युवक को भी गिरफ्तार किया गया. यह जानकारी प्रेसवार्ता में एसपी अंजनी कुमार झा ने दी. एसपी ने बताया कि मुरारी प्रतापपुर थाना […]
चतरा : पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को घंघरी के समीप जमुना बस में तलाशी के दौरान एक बैग से ढाई किलो अफीम बरामद किया. मुरारी साव नामक एक युवक को भी गिरफ्तार किया गया.
यह जानकारी प्रेसवार्ता में एसपी अंजनी कुमार झा ने दी. एसपी ने बताया कि मुरारी प्रतापपुर थाना हारा गांव निवासी महावीर साव का पुत्र है. वह कई माह से अफीम की तस्करी कर रहा था. उसने पुलिस के समक्ष अफीम की तस्करी करने की बात स्वीकारी है.
एसपी ने बताया कि होली के एक माह पूर्व भी मुरारी एक किलो अफीम हरियाणा की मंडी में बेचा था. इस बार भी उसी मंडी में बेचने के लिए ले जा रहा था. एसपी ने बताया कि वशिष्ठ नगर थाना प्रभारी शंभु शरण दास के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया. इसमें अनि योगेंद्र यादव, सअनि फुलेश्वर सिंह व जवानों द्वारा चलाये गये अभियान में अफीम बरामद किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement