Advertisement
जुलूस में रात भर झूमते रहे राम भक्त
बच्चों व युवाओं में दिखा उत्साह चतरा : रामनवमी पर्व शनिवार को हर्षोल्लास व शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. शुक्रवार की देर शाम शहर में दो दर्जन से अधिक क्लबों ने आकर्षक झांकी के साथ जुलूस निकाला. जुलूस शनिवार दोपहर दो बजे संपन्न हुआ. तासा पार्टी व डीजे साउंड पर रातों भर लोग झूमते -नाचते रहे. […]
बच्चों व युवाओं में दिखा उत्साह
चतरा : रामनवमी पर्व शनिवार को हर्षोल्लास व शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. शुक्रवार की देर शाम शहर में दो दर्जन से अधिक क्लबों ने आकर्षक झांकी के साथ जुलूस निकाला. जुलूस शनिवार दोपहर दो बजे संपन्न हुआ. तासा पार्टी व डीजे साउंड पर रातों भर लोग झूमते -नाचते रहे.
इस दौरान जय श्रीराम, जय बजरंगबली, वंदे मातरम व भारत माता की जय के जयकारों से रातभर पूरा शहर गूंज रहा था. क्लबों ने आकर्षक झांकी निकाली. शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों से काफी संख्या में लोग झांकी देखने पहुंचे थे. रामनवमी को लेकर बच्चे व युवाओं में काफी उत्साह देखा गया. जिला प्रशासन द्वारा केसरी चौक पर बनाये गये मंच से सांसद सुनील सिंह, विधायक जयप्रकाश सिंह भोक्ता, डीसी अमित कुमार, एसपी अंजनी कुमार झा, एसडीओ नंदकिशोर लाल समेत अन्य पदाधिकारी जुलूस व झांकी की निगरानी करते रहे. क्लब के सदस्यों का उत्साह बढ़ाते हुए समय पर जुलूस समाप्त करने की अपील करते रहे. मौके पर अभाविप, महासमिति के अलावा कई समाजसेवियों ने चना, गुड़ व शरबत का वितरण किया. जुलूस व झांकी के दौरान लाठी व तलवार की कलाबाजी करते एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. घायलों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाये गये स्टॉल में प्राथमिक उपचार किया गया. लाइन मुहल्ला निवासी लेखा साव गंभीर रूप से घायल हो गये. सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया.
200 तलवार भेंट की : श्रीरामनवमी महासमिति की ओर से सभी क्लब के सदस्यों को 200 तलवार भेंट की गयी. मेन रोड में समिति द्वारा बनाये गये मंच से समिति के अध्यक्ष हिमांशु कुमार उर्फ हनी ने तलवार भेंट की. मौके पर समिति के कई सदस्य उपस्थित थे.
सुरक्षा की विशेष व्यवस्था : रामनवमी को लेकर सुरक्षा की विशेष व्यवस्था थी. हर चौक-चौराहों पर पुलिस के जवान सुरक्षा में लगे हुए थे. एएसपी अभियान अश्वनी मिश्रा के अलावा डीएसपी प्रवीण सिंह, एसडीपीओ ज्ञान रंजन समेत कई पुलिस पदाधिकारी सुरक्षा का जायजा लेते रहे. शुक्रवार की शाम से लेकर शनिवार दोपहर एक बजे तक जवान सुरक्षा में तैनात थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement