Advertisement
शांतिपूर्वक संपन्न करायें पर्व
चतरा : रामनवमी को लेकर शुक्रवार को डीसी अमित कुमार ने प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में डीसी ने उपस्थित पदाधिकारियों को रामनवमी पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने का निर्देश दिया. साथ ही सभी थाना में दोनों समुदायों के साथ शांति समिति की बैठक कर लोगों को भाईचारगी के साथ […]
चतरा : रामनवमी को लेकर शुक्रवार को डीसी अमित कुमार ने प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में डीसी ने उपस्थित पदाधिकारियों को रामनवमी पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने का निर्देश दिया. साथ ही सभी थाना में दोनों
समुदायों के साथ शांति समिति की बैठक कर लोगों को भाईचारगी के साथ पर्व मनाने को लेकर संदेश देने की बात कही.
उन्होंने जगह-जगह पर बैरियर लगा कर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने का निर्देश दिया. साथ ही जुलूस निकालने व संपन्न करने का समय निर्धारित करने की बात कही. उपायुक्त ने रामनवमी से दो दिन पूर्व अवैध रूप से बनाये जा रहे शराब भट्ठी को ध्वस्त करने का निर्देश दिया. साथ ही अवैध शराब बनाने व बेचनेवालों पर कार्रवाई करने की बात कही. एसपी अंजनी कुमार झा ने कहा कि जुलूस के दौरान मुख्य चौक-चौराहों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये जायेंगे. साथ ही उपद्रवियों पर विशेष नजर रखी जायेगी. रामनवमी शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर जिला पुलिस कटिबद्ध है.
बैठक में डीडीसी बिरसाय उरांव, एसडीओ नंदकिशोर लाल, मो मुमताज अली अहमद के अलावा सभी बीडीओ, इंस्पेक्टर, थाना प्रभारी व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. हंटरगंज. रामनवमी शांतिपूर्ण मनाने को लेकर थाना परिसर में शुक्रवार को शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता इंस्पेक्टर रामअवध सिंह व संचालन थाना प्रभारी घनश्याम प्रसाद साहा ने की. बैठक में दोनों समुदाय के लोगों ने रामनवमी शांतिपूर्ण व भाईचारगी के साथ मनाने का निर्णय लिया. जुलूस के दौरान प्रखंड के सभी चौक-चौराहों पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किये जायेेंगे.
वहीं रामनवमी के दौरान शराब बिक्री पर पूर्ण रोक लगाने की बात कही गयी. मौके पर इंस्पेक्टर ने अपने-अपने क्षेत्रों में रामनवमी शांतिपूर्ण व सौहार्द्रपूर्ण तरीके से मनाने की बात कही. मौक पर अधिवक्ता नागेंद्र सिंह, आनंदी सिंह, मो हाशिम अंसारी, मो अब्बुल खैर, सफिल मियां, रामजी यादव, निवास कुमार, युगल सिंह, राजेंद्र यादव, कौशलेंद्र कुमार सिंह, कौलेश्वर यादव समेत दोनों समुदाय के लोग शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement