इटखोरी : पथ मरम्मत कार्य में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए स्थानीय लोगों ने काम बंद करा दिया. लोगों ने इसकी सूचना पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को दे दी. रविवार को विभाग के एइ सुरेंद्र त्यागी, जेइ रामविलास तुरी व दिलीप कुमार ने कार्य स्थल का निरीक्षण किया.
अधिकारियों ने संवेदक के साइट इंचार्ज को फटकार लगायी और सही से काम करने का निर्देश दिया. लोगों ने सड़क पर जमी मिट्टी व बालू को हटा करा मरम्मत कराने की मांग की. संवेदक अजय कुमार ने बताया कि बाजार क्षेत्र होने के कारण रात में काम कराया जा रहा था.